MP: कटनी के बरही शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं ने विधायक संजय पाठक के सामने कॉलेज के प्राचार्य पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। छात्राओं ने कहा कि प्राचार्य ने कॉमन रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं। छात्राएं जब कपड़े बदलने जाती हैं तो प्राचार्य अपने फ़ोन में वीडियो देखते हैं। यही नहीं, प्राचार्य गलत नीयत से टच करते हैं, वही यह घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों का बताया जा रहा है। विधायक संजय पाठक अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के साथ गेस्ट हाउस में विजयराघवगढ़ महोत्सव को लेकर बैठक ले रहे थे। उस समय शासकीय कॉलेज के प्राचार्य भी उपस्थित थे। इसी बीच महाविद्यालय की छात्राएं मौके पर पहुंच गईं तथा विधायक संजय पाठक से मिलकर प्राचार्य की लिखित एवं मौखिक शिकायत की। छात्राओं ने आपबीती सुनाते हुए कहा कि लड़कियां रूम में कपड़े बदलती हैं तो सर के फ़ोन में सब नजर आता है। गर्ल्स कॉमन रूम में कैमरे लगवाए हैं। कोई बड़ा आयोजन होता है तो छात्राएं यहां पर कपड़े बदलती हैं। रूम में सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं किए जाते। प्राचार्य लड़कियों को कपड़े बदलते देखते हैं। छात्राओं की बात सुनकर विधायक संजय पाठक तुरंत गुस्से में आ गए।
वही प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ट्वीट ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कटनी जिले की शिक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
कल कटनी कॉलेज की अनेक छात्राओं ने मुझसे शासकीय महाविद्यालय की अव्यवस्था की शिकायत की थी। @ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh कटनी सट्टा जुआ illegal online betting का अड्डा बन गया है। अपराधियों को आपके चहेते उनको सरंक्षण दे रहे हैं और आप चुप हैं।क्या आपका भी उसमें हिस्सा है? @INCMP https://t.co/2A6g2LRHkR
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 15, 2023
विधायक संजय पाठक ने गुस्से में कह डाला कि इज्जत पर बात आएगी तो काट डालेंगे। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि छात्राएं मेरी बेटी की आयु की हैं। उनकी इज्जत पर बात आई तो मैं आवेश में काटने जैसी बात कह गया। विधायक ने कहा कि मेरे संज्ञान में अभी तक नहीं आया कि दिग्विजय सिंह से किसी ने शिकायत की है। हां मुझे शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराते हुए प्राचार्य को हटाने के साथ ही सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने जांच टीम भी गठित की है। वहीं कांग्रेस इस मामले को लेकर आंदोलन कर रही है तथा प्राचार्य पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है।