खेत में लगी आग-किसान की फसल बर्बाद-सामने आया कारण

राकेश यादव की रिपोर्ट ✍️????

अलग अलग खड़ी थी फसल/8 एकड़ के खेत मे लगी आग..

मप्र के सागर जिले के देवरी का मामला..नगर से 15 किलोमीटर दूर ग्राम सुना मौजा बासनी टोला में खेत में लगे 11 केवी घरौली लाइन के एक तार टूटने से वहां खेत में गेहूं की रखी गेहूं की फसल में आग लग गई जिससे सीताराम पिता मौज विश्वकर्मा 2 हेक्टेयर जानकी प्रसाद पिता कामता दुबे 2 एकड़ प्रकाश रानी पिता प्लेन मोड़ एक हेक्टेयर तथा आम का पेड़ 2,पाइप 400, स्प्रिंकलर 3 फेस की 300 फुट की डोरी तथा बाल किशन का आम का पेड़ जलकर नष्ट हो गया

मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया उक्त सूचना ग्राम वासियों ने तहसीलदार को दी…मौके पर पटवारी हल्का पंचनामा तैयार कर आगजनी का आंकलन कर पंचनामा बनाया …

 

Scroll to Top