लोकायुक्त ने तहसीलदार के बाबू को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

MP: भोपाल लोकायुक्त टीम ने रायसेन के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के बाबू आर एन साहू उर्फ गुड्डा साहू को नामांतरण के एक प्रकरण में 50 हजार रू की रिश्वत फरियादी विवेक मालवीय निवासी मंडीदीप से लेते हुए रंगे हाथो पकड़ा।आवेदक विवेक मालवीय ने पुलिस अधीक्षक  भोपाल को दिनांक 8 मई को शिकायत की थी की वह अपने अधिवक्ता के साथ रायसेन जिले का काम देखता है।

उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए तहसीलदार रायसेन के कार्यालय का बाबू एक लाख रू की रिश्वत मांग रहा है।शिकायत के सत्यापन उपरांत पुलिस अधीक्षक  भोपाल श्री मनु व्यास के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए आरोपी आर एन साहू को तहसीलदार कक्ष में ही आवेदक से रिश्वत के 50 हजार रू लेते पकड़ा।

भोपाल संभाग की लोकायुक्त टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी,मनोज पटवा,नीलम पटवा,विकास पटेल,प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन,मुकेश सिंह,मनमोहन साहू,हेमेंद्र ,मनोज मांझी शामिल थे।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top