MP: मुख्य कार्यपाल अधिकारी को हटाकर मंत्रालय में बिना विभाग का सचिव बनाया

MP: भोपाल के अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एग्पा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह को हटाया गया 

माना जा रहा है कि भोपाल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वतंत्र कुमार सिंह ने 12 मई को हुई बैठक का उल्लेख कर भविष्य में होने वाले शासकीय कार्यक्रमों को देखते हुए संस्थान के आशियाना /घरौंधा गेस्ट हाउस के कक्ष में ठहरे कंसलटेंट और रिसर्च एसोसिएट को तत्काल कक्ष रिक्त करने के निर्देश दिए थे। इतना ही नहीं स्वतंत्र कुमार सिंह ने अतिथि गृह में ठहरे अतिथियों तथा आने-जाने वाले व्यक्तियों की जानकारी के लिए रजिस्टर संधारित करने के भी निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि यह मामला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचा था, जिसके बाद स्वतंत्र कुमार सिंह का तबादला कर दिया गया। इसके आदेश जारी कर दिए गए।

जानकारी के अनुसार स्वतंत्र कुमार सिंह को अब मंत्रालय में बिना विभाग का सचिव बनाया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top