रबी उपार्जन के तहत वेयर हाउसों का निरीक्षण…
जिला सरकार किसानों के हित में लागातर प्रयास कर रही हैं कलेक्टर प्रीति मैथिल के निर्देश के बाद उपार्जन प्रबंधन के तहत वेयर हाउस का निरीक्षण हुआ
मप्र,सागर–/रबी उपार्जन की तैयारियों को लेकर जिले में राजस्व अधिकारियों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया।

मालथौन तहसील डॉ अजेंद्रनाथ प्रजापति ने रजवांस में स्थित वेयर हाउस का बारीकी से निरिक्षण किया और बेहतर प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश दिएं ज्ञात हो पिछले विधानसभा चुनाव में इन अधिकारी ने कई तरह की कार्यवाहियां की थी

बहरहाल रबी उवर्जन पर बात करें तो जिले में अन्य जगह भी इस तरह की कार्यवाही जारी रही
तहसीलदार बीना प्रशांत अग्रवाल एवं कृषि विस्तार अधिकारी बीना द्वारा नौगांव स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया बण्डा एसडीएम विनय द्विवेदी द्वारा बण्डा क्षेत्रातंर्गत व्यापारियों की बैठक ली गई एवं उपार्जन से संबंधित चर्चा की ।
गजेंद्र ठाकुर
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क