Tuesday, January 13, 2026

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जैसीनगर में 500 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे

Published on

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जैसीनगर में 500 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने वर-वधु का आर्शीवाद दिया प्रत्येक कन्या को 49 हजार रुपये का चेक मिला

सागर। मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजनार्न्तत सुरखी क्षेत्र के जनपद पंचायत जैसीनगर में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 500 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने वर-वधु को सुखी वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद दिया। उन्होंने प्रत्येक कन्या को 49 हजार रू. का चेक भी प्रदान किया। श्री राजपूत ने वर-वधु के साथ शामिल बारातियों और घरातियों पर पुष्प वर्षा भी की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह राजपूत ने प्रत्येक कन्या को अपनी ओर से एक-एक साड़ी भेंट की और वर-वधु को आर्शीवाद दिया। उन्होंने विवाह के समय परम्परागत रूप से गाया जाने वाला मांगलिक गीत भी गाया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दीपक आर्य भी पहुंचे और अधिकारियों से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।
जनपद पंचायत जैसीनगर द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन जैसीनगर के मंडी प्रांगण में किया गया था। विवाह कार्यक्रम में घरातियां और बरातियों के लिए रहने रूकने और भोजन आदि की सभी अच्छी व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा बेटियों के हित में मुख्यमंत्री कन्याविवाह योजना प्रारंभ की गई है। जिससे परिवार पर बेटी के विवाह का खर्च न पडे़। कन्या विवाह में पहले सामग्री दी जाती थी। अब राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार वधु के लिए 49 हजार रू. का चेक दिया जा रहा है, जिससे वह अपनी इच्छा अनुसार घर गृहस्थी की सामग्री खरीद सकती है या राशि बैंक में जमा रख सकती है। उन्होंने सभी कन्याओं को 49-49 हजार के चेक वितरित किए।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बहनों के हित में लाड़ली बहना योजना लागू की है। इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र बहन के खाते में जून माह से प्रतिमाह 1000 रू. की राशि उनके बैंक खाते में जमा की जाएगी।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ऐेसे किसान जिनका दो लाख रू. तक का कुल फसल ऋण बकाया है और ऋण माफी न होने से डिफाल्टर हो गये थे, राज्य सरकार द्वारा उन्हें डिफाल्टर होने से बचाने के लिए उनके ब्याज की राशि माफ की जाएगी। जिससे उन्हें खाद, बीज का लाभ मिल सके।
श्री राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि आम आदमी को अपनी समस्याओं के लिए शासकीय कार्यालयों के चक्कर न काटना पडे़ इसलिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत द्वितीय चरण में 16 मई से 31 मई तक प्रत्येक गांव में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और 67 सेवाओं का लाभ दिया जाएगा। श्री राजपूत ने नागरिकों से इन शिविरों का लाभ उठाने के लिए कहा।
इस अवसर पर जनपद अधयक्ष श्री बृजेन्द्र सिंह, अन्य जनप्रतिनिधि, धीरज सिंह औरिया, गुडडा शुक्ला, साहब सिंह, राजू बडोनिया, मुन्ना पाण्डे, हेमन्त पटेल, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, एसडीएम विजय डेहरिया, जनपद सीईओ एस.आर. मिश्रा सहित बडी संख्या में वर-वधु के परिजन मौजूद थे।

Latest articles

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

More like this

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!