खुरई में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 699 विवाह संपन्न

खुरई में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 699 विवाह संपन्न

खुरई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुरई में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत विवाह संस्कार में बंध रहीं 699 कन्याओं को अपना आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री भोपाल से एलईडी स्क्रीनों के माध्यम से वर्चुअली वर-वधुओं से जुड़े।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आशीर्वचनों में कहा कि बेटियों तुम सब आज ससुराल जा रही हो। मामा की दुआएं लेती जा, जा तुझको सुखी संसार मिले। तुम्हारा मंगल हो, निरोग रहो, सदा कल्याणीं रहो। तुम्हारे जीवन में कोई कमी नहीं रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने तुम्हारे लिए बहुत सी योजनाएं बना दी हैं जो जीवन भर तुम्हारा साथ देंगी। जल्दी ही तुम सबके बैंक खातों में लाड़ली बहना योजना के एक हजार रुपए महीना आने लगेगा। तुम्हारे जीवन में कष्ट न रहे इसके लिए हम निरंतर चिंता करते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खुरई की उर्वर धरती पर 699 बेटियों का विवाह, 30 बेटियों का निकाह मंत्री भूपेंद्र सिंह के सानिध्य में हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूपेंद्र सिंह खुरई के साथ पूरे मध्यप्रदेश के विकास के लिए परिश्रम करते हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने वर वधुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा निरंतर विकास चलेगा और ऐसे मांगलिक आयोजन भी होते रहेंगे।
मंत्री भूपेंद्र सिंह के संबोधन के बाद दस वर वधु जोड़ों की वरमाला का कार्यक्रम विप्रों के श्रीमुख से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुआ।
संभागायुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत ने भी समस्त नव दंपति को उनकी ग्रस्त जीवन में प्रवेश करने पर बधाई दी और कहा कि शासन के द्वारा ₹49000 का चेक भी दिया जा रहा है आप सभी इस राशि से अपनी मनपसंद का सामान खरीद सकते हैं ।
कार्यक्रम को सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक महेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी, कमिश्नर वीरेंद्र सिंह रावत, कलेक्टर दीपक आर्य ने संबोधित कर नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। सहित सभी अधिकारी, जनप्रतिनिधि भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top