गलत नंबर, बगैर नंबर प्लेट, पटाखा साइलेंसर वाली गाड़ियों पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाहियां जारी

सागर। इन दिनों शहर में पुलिस विभाग जगह जगह दो और चार चके गाडियों की सघन चेकिंग में जुटी दिखाई दे रही हैं गलत नंबर बगैर नंबर और पटाखा साइलेंसर पर नकेल कसी जा रही है।

गौरतलब हैं कि शहर CCTV कैमरों की जद में है और किसी भी घटना वारदात के उपरांत जब कैमरे खंगाले जाते हैं तो नम्बर के ही आधार ओर गाड़ियां ट्रेस होती है और जब गाड़ियों के नंबर न होना या गलत नंबर लिखा होने पर पुलिस को डबल मसक्कत करनी पड़ती है।

सागर पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं अब इस तरह की गाड़ियों पर कार्यवाही होना शुरू की गई है ऐसे चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों में बिना नंबर अमानक अस्पष्ट नंबर वाले वाहनों पर कार्यवाही किए जाने हेतु आदेशित किया गया हैं। आदेश के पालन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली केपी सिंह थाना प्रभारी कोतवाली एवं यातायात के बल के साथ कटरा क्षेत्र में वाहन चेकिंग की गई। इसी प्रकार मकरोनिया क्षेत्र में नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया शेखर दुबे उपपुलिस अधीक्षक यातायात मयंक सिंह थाना प्रभारी मकरोनिया, यातायात सूबेदार सौरभ चौहान ने बल के साथ वाहन चेकिंग की गई। बिना नंबर अमानक अस्पष्ट नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर भी कार्यवाही की गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top