पुलिस-प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
मॉडिफाई साइलेंसर,गलत नम्बर प्लेट वाली गाड़ियों पर कार्यवाही
सागर। बीते दिन सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई थी बैठक में विभिन्न मुद्दों सहित यातायात से जुड़े मसलों पर चर्चा हुई थी इसी में पटाखा बुलेट, गलत प्लेट लगा कर बाइक चलाना जैसे मुद्दे गरमाये रहे बैठक के कुछ देर बार पुलिस प्रशासन के अधिकारी दल बल के साथ सड़को पर निकल पड़े।
जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सिविल लाइन चाय सुट्टा बार,सागर गैरे, राजस्थान स्वीट्स, मकरोनिया चौराहे पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह, ट्रैफिक टीआई मयंक चौहान, टीआई रविन्द्र बागरी, सूबेदार सौरभ चौहान सहित अन्य जिला एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई।
डीएसपी मयंक चौहान ने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्यज़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई एवं आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने बताया कि लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि कालीचरण चौराहा विवेकानंद चौराहा की चाय सुट्टा बार, सागर गेरे, राजस्थान स्वीट्स एवं मकरोनिया की दुकानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है एवं मॉडिफाई साइलेंसर के माध्यम से गाड़ियों को गति से दौड़ाया जाता है एवं वायु,ध्वनि प्रदूषण किया जाता है उन्होंने बताया कि आज कार्रवाई में 1 दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल किया गया एवं वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है अब तक कि गए वाहनों में लगभग 6 बुलेट गाड़ियां एवं 6 से अधिक अन्य मोटरसाइकिल को जप्त किया गया जो कि मॉडिफाई करा कर पटाखा साइलेंसर एवं अन्य प्रकार से तैयार कराई थी जिसके माध्यम से ना केवल गति से दौड़ाई जा रही थी बल्कि वायु प्रदूषण भी किया जा रहा था, साथ में वाहनों पर आमानक रूप से नंबर प्लेट भी लगाई गई थी।उन्होंने कहा कि संबंधित वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है श्री चौहान ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी एवं यातायात नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी इस दौरान थाना प्रभारी रविन्द्र सिंह बागरी सहित पुलिस बल मौजूद था। यहां बता दें जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में समस्त जनप्रतिनिधियों जिसमें जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष एवं सांसद राजबहादुर सिंह नरयावली विधायक प्रदीप लारिया महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्रवाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया था निर्देश प्राप्त होते ही प्रारंभ की गई है अब देखना होगा ऐसी कार्यवाही कब तक चलती रहेगी।