Tuesday, January 13, 2026

Sagar: 4 साल के बच्चे का अपहरण, पुलिस को 7 दिन बाद ऐसे मिला बच्चा, बदमाश जेल पहुँचा

Published on

सागर। पुलिस ने बताया कि थाना बांदरी में दिनांक 03/05/23 को रात्रि 01.52 बजे सूचनाकर्ता श्रीमती नीतू पति चंचल उर्फ देवा उर्फ चंद्रेश नामदेव उम्र 30 साल नि. ग्राम दुगाहा कला थाना बांदरी द्वारा ग्राम दुगाहा कलां में अज्ञात आरोपी द्वारा उसके नाबालिग पुत्र करुण नामदेव उम्र 04 वर्ष को उसके घर से दिनांक 02/05/23 को दोपहर करीब 3.00 बजे बहला फुसलाकर के अपने साथ ले जाने की रिर्पोट की जिसपर अपराध क्रं. 154/23 धारा 363 ता. हि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस ने आगे बताया कि प्रकरण के आरोपी के अज्ञात होने व बालक के 04 वर्ष अल्पायु के होने से प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते व्यपहृत बालक करुण नामदेव की तलाश हेतु पुलिस टीम गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08/05/23 को व्यपहृत बालक करुण नामदेव को आरोपी राजू उर्फ कैलाश उर्फ मुकेश पिता पंचम रजक नि. ग्राम भुगावली थाना कुरवाई जिला विदिशा हाल नि. बैदनखेड़ी टपरिया थाना गंजबासौदा जिला विदिशा के कब्जे से सकुशल दस्तयाब किया गया है आरोपी द्वारा व्यपहृत बालक का व्यपहरण कर आज दिनांक तक अपने किराये के कमरे में छिपाकर के रखा गया था जो आरोपी राजू उर्फ कैलाश रजक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय खुरई में पेश कर जेल भेजा गया

वारदात का विवरण इस प्रकार है दिनांक 02/05/23 को आरोपी राजू रजक के दो पुत्रिया होने व स्वयं के कोई लड़का नही होने से अपने दोस्त / परिचित जिससे मजदूरी करते समय उसकी मुलाकात दोस्ती हो गयी थी के लड़के करुण नामदेव को उसके घर ग्राम दुगाहा कलां आकर के उसके घर से चुपचाप बिना उसके परिवार वालो को बताये अपने साथ उठाकर के ले गया था और अपना लड़का बनाकर के किराये के कमरे में गंजबासौदा विदिशा में रखा था जिसे पुलिस ने अपराध कायम होने के बाद तत्परता पूर्वक तलाश करते हुये सकुशल बरामद कर व्यपहृत बालक के परिजनो को आज दिनांक 08/05/23 को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया है व आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल होंडा साइन जप्त करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में प्रेषित करने पर आरोपी को उप जेल खुरई में दाखिल कराकर के वैधानिक कार्यवाही की गयी है व पुलिस टीम द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया है पुलिस टीम में निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी बांदरी, उ.नि. शैलेन्द्र प्रताप सिंह राजावत, उ.नि. आनंद राय चौकी प्रभारी रजवांस, उ.नि. यशपाल सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी उजनेट प्र. आर. क्रं. 848 कमलेश अहिरवार, आर. क्रं. 1143 लक्ष्मीनारायण अहिरवार व आरक्षक क्रं. 1031 लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, आर. क्रं. 1211 राजेन्द्र अहिरवार आरक्षक 1548 देवेंद्र यादव थाना बांदरी व प्र. आर. क्रं. 398 सौरभ रैकवार व प्र. आर. क्रं. 406 अमर तिवारी साइबर सेल सागर की प्रकरण के निराकरण विशेष भूमिका रही है ।

Latest articles

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!