महिला जेलर ने मंच पर से दी गालियां, डीजी ने दिए जाँच के आदेश: video

0
2

उत्तर प्रदेश। मैनपुरी जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी का अभद्र भाषा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जेल अधीक्षक कोमल मंगलानी गाली देते हुए दिख रही हैं।

ये वीडियो 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के एक प्रोग्राम का बताया जा रहा है। अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन जेल स्टाफ ने जेल लाईन में किया था, जिसमे बाबा साहब को लेकर गोष्ठी के बाद भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में जेल स्टाफ के अलावा कैदी भी शामिल थे।

 

जैसे ही जेल अधीक्षक को इस बात का आभास हुआ कि उनका वीडियो बन रहा है वैसे ही उन्होंने अपनी भाषा को सयंमित कर लिया। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में DG जेल ने जांच के आदेश दिए हैं।