विधायक ने सिविल सर्जन के साथ मर्चुरी के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

विधायक ने मर्चुरी के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

सागर। विधायक शैलेंद्र जैन एवं सिविल सर्जन डॉ .ज्योति चौहान ने स्मार्ट सिटी द्वारा मर्चुरी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया और ठेकेदार तथा निगम के अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में चूहों के द्वारा शवों को कुतरने और नुकसान पहुंचाने की शिकायते प्राप्त होती रही है। इसके मद्देनजर कुछ समय पूर्व भी विधायक शैलेंद्र जैन ने जिला कलेक्टर दीपक आर्य,एवं जिला चिकित्सालय के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था । सागर जिला चिकित्सालय संभागीय मुख्यालय होने के नाते इस पर काफी लोड रहता है इसके कारण इस मर्चुरी को पूर्णतः दुरुस्त किया जाए। कार्य के तहत फ्रीजर के पीछे स्टेनलेस स्टील का कवर लगाया गया है ,जिससे अब फ्रीजर के अंदर अब कोई भी चीज नहीं जा सकेगी, ताकि अब इस तरह की कोई शिकायत प्राप्त न हो।उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के परिजन की अंतिम देह यहां रखी होती है और यदि उस देह के साथ कोई छेड़ खानी हो जाए तो सोचिए उनके परिजनों पर क्या बीतती है हम सोच भी नहीं सकते। उन्होंने बताया कि मर्चुरी को पूरी तरह से रेनोवेट किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मर्चुरी की बीम की रिस्ट्रेंथनिंग की गई फर्श पूरा धस चुका था ,उसे पुनः तैयार किया गया। फ्रीजर को भी व्यवस्थित किया गया। विधायक जैन ने कहा कि अब जो छोटे छोटे काम बचे हुए हैं इनको चेक लिस्ट तैयार कर एक-एक करके पूरा करे ताकि जब यहां कोई निरीक्षण को आए तो सारा काम अपडेट मिले।
इसके पश्चात विधायक श्री जैन ने जिला चिकित्सालय के 100 बिस्तरीय नवीन बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति को जाना।
निरीक्षण के दौरान आरएमओ डॉ अभिषेक ठाकुर सहित जिला चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top