कलेक्टर शाम को तालाब के चारो तरफ पैदल घूमकर किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य देर शाम चैतन्य अस्पताल के सामने से लाखा बंजारा झील के चारो तरफ नव निर्माण एवं अन्य कार्यों को देखने के लिए अचानक अकेले पैदल निकल पड़े, उन्होंने परकोटा, नजरबाग, गऊघाट, रिछारिया घाट, बरिया घाट, चकरा घाट सहित अन्य घाटों एवं उनके समीप में चल रहे निजी एवं शासकीय कार्यों को देखा । निजी कार्यों की अनुमति हेतु अनुविभागीय अधिकारी विजय डेरिया को निर्देशित किया कि, रविवार को सभी निर्माण कार्यों की अनुमति की जांच करे। अवैध होने पर तत्काल उनको हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें । उन्होंने निर्देशित किया कि, तालाब के समीप कोई भी नए निर्माण नहीं हो एवं न ही अनुमति दी जाए । उन्होंने मौके पर ही नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला से संबंधित निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक निर्देश दिए ।
मौके पर नायब तहसीलदार प्रतीक रजक, स्मार्ट सिटी के अधिकारी, गोपालगंज थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।