बंडा पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, सूचनाकर्ता ही निकला हत्यारा

बंडा पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाई, सूचनाकर्ता ही निकला हत्यारा

सागर। पुलिस ने बताया कि थाना बण्डा की पुलिस चैकी बरा में सूचनाकर्ता/फरियादी रज्जू सिंह पिता विश्राम सिंह लोधी उम्र 37 साल निवासी पटनादुर्ग थाना नोहटा जिला दमोह ने दिनांक 03/05/23 के पसुबह करीबन 8 बजे रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 03/05/2023 के प्रातः 4.30 बजे ग्राम मोकलमऊ में इसके भानेज समरजीत सिंह पिता जाहर सिंह लोधी उम्र 30 साल निवासी मोकलमऊ की गले मे धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर ग्राम के ही निवासी कलू लोधी एंव घूमन सिंह लोधी और उनके दो अन्य साथियो द्वारा हत्या कर घटनास्थल दौलत सिंह लोधी के घर के पास गांव का मुख्य गली/रास्ता में ले जाते हुये इसके टोकने पर वही पर समरजीत के शव को फेंकना बताया गया।
रिपोर्ट पर धारा 302,34 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के दिशानिर्देश में मामलें में मृतक समरजीत की हत्या कारित करने वाले उक्त नामजद आरोपीगण एंव मुख्य घटनास्थल ग्राम मोकलमऊ मृतक का निवास स्थान एंव घटनास्थल (दौलत सिंह लोधी (सरपंच) के घर के पास स्थित गांव का मुख्य गली/रास्ता) जहां मृतक का शव को लहूलुहान अवस्था में डला हुआ था इस संदर्भ एंव समस्त घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने उक्त फरियादी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दी गयी जानकारी और एफआईआर के तथ्यो को नामज़द आरोपियों से पुलिस ने गहना से पूछताछ की और वैज्ञानिक रीति से पूछताछ करने पर प्रथमदृश्टया उनकी संलिप्तता नहीं पाया जाना प्रतीत हुआ।

पुलिस को घटना में संदेहास्पद स्थिति उत्पन्न होने पर एफ.एस.एल मोबाइल यूनिट के प्रभारी नीलेश निमजे, डाॅग स्कावड, फिंगर प्रिंट के प्रभारीगणो द्वारा संपूर्ण घटनास्थल ग्राम मोकलमऊ का भ्रमण/निरीक्षण भी किया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृश्टिगत घटना की सत्यता की पतारसी हेतू अथक एंव सतत रूप से मर्ग जांच एंव प्रकरण की विवेचना अंतर्गत यह तथ्य परिलक्षित हुये कि दिनांक 01/05/23 को मृतक की बुआ के निवास स्थान ग्राम खजरी विलानी दमोह में लगुन समारोह का आयोजन था। जिसमें समरजीत एंव उसके माता- पिता भी शामिल हुये थे। जो दिनांक 02/05/2023 को प्रकरण का फरियादी रज्जू सिंह उक्त कार्यक्रम के उपरांत पहुंचा था। जिसे समरजीत के पिता के द्वारा सख्त हिदायत दी गयी कि वह समरजीत को अपने साथ ग्राम मोकलमउ न ले जाये उसके बाद भी इसके द्वारा समरजीत को अपनी मोटरसाईकिल पर बिठाकर ग्राम मोकलमउ लाकर दोनो के द्वारा अत्यधिक शराब का सेवन किये जाने से नशे की हालत में शाम करीबन 6 बजे उसी स्थान पर जहां मृतक का शव मिला था। शराब पीते समय समरजीत के द्वारा रज्जू सिंह को चांटा मारना और उसके बाद रज्जू सिंह के द्वारा समरजीत को उसके घर के पीछे दहलान/छपरी के नीचे शाम गकरीबन 7 बजे सुलाना और स्वंय अपने अन्य बहनोई हनुमत सिंह जिसका घर पास में ही है उसकी दहलान में सोना और रात्रि में उक्त चांटा मारने की बुराई पर से गुस्से में प्रतिशोध/अपमान की भावना से ग्रसित होकर अपने सगे भांजे को बहनोई की पैतृक संपूर्ण सम्पत्ति का वारिस बनाने के लिये रात 12 बजे अपने सौतेले भांजे समरजीत के पास गया समरजीत के जागने पर इसके द्वारा उसका हाथ पकडने से समरजीत के द्वारा इसका गिरेवान पकडकर एक बार और जोरदार चांटा मारना और वहीं पर स्वंय नीचे गिर जाने से रज्जू सिंह के द्वारा वही पास में रखी कुल्हाडी से समरजीत के गले में दो बार वार करना जिससे उसकी गर्दन में गहरे घांव होकर रक्त प्रवाहित होकर मौत होने से इसके द्वारा पास में पडे हुये कपडे से गर्दन के घांव को बांध दिया जाता है और फिर अपने सोने वाले स्थान पर जाकर सोने का नाटक करता हैं आरोपी ने अपने आप को हत्या के आरोप से बचाने की नीयत से कुछ देर बाद समरजीत की हत्या कारित करने वाले स्थान पर वापिस जाकर समरजीत के शव को उठाकर उक्त घटनास्थल पर ले जाकर रखना और अपने बहनोईयो के पूर्व विरोधियो कलू वगैहर को समरजीत की हत्या में झूठा फंसाने की नीयत से प्रकरण पंजीबद्ध कराना पाया गया।

यहां उल्लेखनीय है मृतक समरजीत के पिता जाहर की पहली पत्नी से एक पुत्र मृतक समरजीत एंव दो पुत्रिया थी जो शादीसुदा है और रज्जू सिंह की बहन से दूसरी शादी करने पर उससे भी एक पुत्र और एक पुत्री है। इस प्रकार मृतक प्रकरण के उक्त फरियादी का सगा भांजा नही होकर यह उसका सौतेला मामा है।
पुलिस ने उक्त तथ्यो और प्राप्त साक्ष्यो के उपरांत आरोपी रज्जू सिंह के विरूध्द प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका में- थाना प्रभारी बण्डा निरीक्षक नवल आर्य, चैकी प्रभारी बरा उपनिरीक्षक के.एन. अरजरिया, उपनिरीक्षक अरविन्द ठाकुर, उपनिरीक्षक धनेन्द्र यादव,प्र आ वीरेन्द्र कुर्मी, प्र आ महेन्द्र सिंह, आ पुष्पेंद्र जादौन, सतीश राज, सोनू विष्वकर्मा, पुश्पेन्द्र शर्मा, विनोद यादव, विनोद सिंह,भारत सिंह,गुलाब व साइबर सेल की थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top