8 मई को लिधौरा खुर्द स्टेशन पर नवनिर्मित मालगोदाम (गुड्स शेड) का शुभारंभ
(सांसद राजबहादुर सिंह एवं नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया करेंगे उद्घाटन)
सागर। लिधौरा खुर्द रेलवे स्टेशन पर माल परिवहन सुविधाओं के उन्नयन के अंतर्गत नवनिर्मित मालगोदाम (गुड्स शेड) का शुभारंभ 8 मई 2023, सोमवार को दोपहर 12:00 बजे सागर सांसद राजबहादुर सिंह के सानिध्य में एवं नरयावली विधायक इंजी. प्रदीप लारिया की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है.
लिधोरा माल गोदाम का शुभारंभ हो जाने से सागर रेलवे स्टेशन का यातायात सुगम हो जाएगा. लिधौरा मालगोदाम स्टेशन पर रेलवे की दो रैक लगने की सुविधाएं हैं जिससे खाली एवं लोड का कार्य आसानी से हो सकेगा.
सागर स्टेशन मालगोदाम के लिधोरा शिफ्ट होने के बाद सागर स्टेशन पर प्लेटफार्म-3 बनने से शहर की 60 फ़ीसदी आबादी कनेक्ट होगी.
ट्रेनों की संख्या के साथ यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी. मालगोदाम लिधौरा शिफ्ट होने के बाद भारी वाहनों का ट्रैफिक कम होगा. लंबी दूरी की ट्रेनों के भी रूट बढ़ेगें.
सांसद राजबहादुर सिंह ने शहर को मिली इस उपलब्धि पर मान.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं रेल मंत्री मान.अश्विनी वैष्णव जी का आभार माना एवं 8 मई 2023,सोमवार को लिधोरा खुर्द स्टेशन पर नवनिर्मित माल गोदाम के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय नागरिकों,पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
ख़ास ख़बरें
- 10 / 09 : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगढ़ में मिला पाँच-छह महीने का भ्रूण, पुलिस ने लिया मामला संज्ञान
- 10 / 09 : उड़ीसा में वैचारिक स्वच्छता अभियान का आगाज़, 17 सितम्बर को “सातवां नो एब्यूज डे” मनाने का लिया संकल्प
- 09 / 09 : राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा जागरूकता कार्यक्रम एवं दान दाताओं के परिजनों का सम्मान समारोह
- 09 / 09 : Sagar: कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई में एम्बुलेंस के पायलट द्वारा खुद पर पैट्रोल डाला गया, कलेक्टर ने घटना की उच्च स्तरीय जांच बैठाई
- 09 / 09 : रजिस्ट्री के दौरान भूमि की चतुर्सीमा में फेरबदल कर स्टाम्प शुल्क चोरी पर EOW में अपराध पंजीबद्ध
8 मई को लिधौरा खुर्द स्टेशन पर नवनिर्मित मालगोदाम (गुड्स शेड) का शुभारंभ

KhabarKaAsar.com
Some Other News