7 मई को पिठोरिया व मालथौन में भाजपा के ‘‘बूथ विजय संकल्प अभियान’’ का शुभारंभ
आगामी दिनों में सभी 25 क्लस्टर पर आयोजित होंगे शिविर
खुरई। भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 04 मई से 14 मई 2023 तक बूथ विजय संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत 10-12 बूथ के एक क्लस्टर पर यह कार्यक्रम किया जावेगा। दो शक्तिकेन्द्रों को मिलाकर एक क्लस्टर बनाया गया है। खुरई विधानसभा क्षेत्र में ऐसे ‘‘25 क्लस्टर’’ बनाये गये हैं। जिनपर भाजपा द्वारा अपेक्षित ‘‘बूथ विजय संकल्प अभियान’’ के कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
पहला शिविर 7 मई को प्रातः 11 बजे पिठौरिया के भरका बब्बा मैदान में तथा दूसरा शिविर मंत्री कार्यालय मालथौन में दोपहर 2 बजे आयोजित हो रहा है। इसी तरह 9 मई धनोरा क्लस्टर का शिविर प्रातः 11 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर, मुड़िया में एवं महावीर वार्ड क्लस्टर का शिविर दोपहर 2.30 बजे उत्सव गार्डन खुरई में रखा गया है।
खुरई भाजपा के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खुरई विधानसभा क्षेत्र के भाजपा बांदरी मण्डल में 06 क्लस्टर (बांदरी, अटाटीला, पिठौरिया, पाली, सागौनी एवं रजवांस), भाजपा मालथौन मण्डल में 07 क्लस्टर (दुगाहाकलां, परसोन, रामछायरी, बेसरा, बीकोरकलां, मालथौन एवं बरोदियाकलां), भाजपा खुरई ग्रामीण मण्डल में 07 क्लस्टर (धांगर, निर्तला, मुकारमपुर, बरोदियानौनागिर, सिलौधा, गढौलाजागीर व धनौरा) और भाजपा खुरई नगर मण्डल में कुल 05 क्लस्टर बनाये गये हैं।
इस अभियान के अन्तर्गत क्षेत्रीय विधायक व मंत्री भूपेन्द्र भैया के मार्गदर्शन में बांदरी मण्डल के पिठौरिया क्लस्टर के 12 बूथों का प्रथम शिविर दिनांक 7 मई को पिठौरिया में प्रातः 11 बजे तथा मालथौन मण्डल के मालथौन क्लस्टर (14 बूथ) का प्रथम शिविर दिनांक 07 मई को मंत्री कार्यालय मालथौन में दोपहर 2 बजे आयोजित हो रहा है। ज्ञात हो कि शिविर उपरांत विभिन्न आयु वर्गों के लिए अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करने हेतु भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश द्वारा विस्तृत प्रपत्र जारी किया गया है।
अन्य क्लस्टरों पर भी इसी तरह शामिल बूथों के शिविर आगामी दिवसों में क्रमशः आयोजित होंगे। मंत्री भूपेन्द्र भैया ने इन शिविरों में आमंत्रित बूथों के कार्यकर्ताओं को ही शामिल होने की अपील की है। अन्य बूथों के कार्यकर्ता अपने क्लस्टर के शिविरों में शामिल होंगे। शिविरों में भाजपा की 11 सदस्यीय बूथ समिति, शक्तिकेन्द्र टोली, पन्ना प्रमुख तथा शामिल बूथों के पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी व विभिन्न मोर्चो के बूथ प्रमुखों की उपस्थिति अपेक्षित हैं।