3 लुटेरो ने चाकू अडा कर लूट लिए रुपये और मोबाइल
सागर। तीन बदमाशों ने युवक को रोका और चाकू दिखाकर उससे 5 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया मामला मोतीनगर थाना अन्तर्गत खुरई रोड पथरिया हाट गांव के पास का हैं
पुलिस के मुताबिक द्वारिका प्रसाद पिता विनोद दुबे उम्र 21 साल निवासी नाहरमऊ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे गुरुवार को रिश्तेदार के यहां से लौट रहा था तभी पथरिया हाट के पास अज्ञात 3 बदमाश बाइक से आए और उन्होंने मुझे रोका इनमें से एक युवक ने चाकू निकालकर अड़ा दिया, तीनों 5 हजार रुपए व मोबाइल छीनकर ले गए। सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी हैं और कृषि मंडी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मोतीनगर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का केस दर्ज किया है और इलाके के चिन्हित बदमाशों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही हैं।