शराब पीने के बाद युवक की तबियत बिगड़ी, मौत
सागर। सिविल लाइन थाना अन्तर्गत एक चाय नाश्ते की दुकान पर काम करते समय युवक शराब लेकर आया और वहीं बैठकर उसने शराब पी ली ,शराब पीने के कुछ देर बाद ही युवक की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार मुन्ना होटल में काम करने वाले पुरव्याऊ टौरी निवासी पवन पिता परषोतम सेन 45 वर्ष की शराब पीने के बाद तबीयत बिगड़ने के कारण जिला अस्पताल शुक्रवार की सुबह भर्ती किया गया था । जिसकी कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई बब्लू सेन ने बताया कि मृतक शराब पीता था। जिसके कारण उसकी पत्नी और बच्चे उससे लगभग 15 साल पहले अलग हो गए थे। जिसके बाद वह पुरव्याऊ टौरी पर अकेला रहता था।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है शव के पोस्टमार्टम के बाद मामले का खुलासा हो पायेगा की मौत की असली वजह क्या हैं।
सूत्र बताते हैं इन दिनों घटिया किस्म की शराब भी बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं ? इस ओर आबकारी विभाग ध्यान नही दे रहा हैं।