मोटरसाइकिल पर बैठी महिला की साड़ी पहिये में उलझ गई, गंभीर घायल

मोटरसाइकिल पर बैठी महिला की साड़ी फसी पहिये में, घायल, 108 एम्बुलेंस ने पहुँचाया अस्पताल

सागर। जरुआखेड़ा झंडापुरा मे चलती मोटर साइकिल में साड़ी फसने से महिला गिरकर हुई घायल

दरअसल नरयावली थाना के अंतर्गत ग्राम जरुवाखेड़ा झंडापुरा चलती बाइक में साड़ी फसने से महिला नीचे गिरी और गंभीर घायल हो गई जानकारी के अनुसार आरती पति बिर्जेश विषकर्मा निवासी मोतीनगर सागर से अपने पति के साथ बाइक से अपने पैतृक गांव पड़ा से खुरई जा रहे थे तभी जरूवाखेड़ा के झंडापुरा के पास मोटर सायकिल में साड़ी फसने से महिला सड़क पर गिर गई, महिला के दोनो कान और सिर में गंभीर चोट आई है सूचना मिलते ही नरयावली की 108 एंबुलेस के ईएमटी सुरेंद्र प्रजापति और पायलट सत्यम यादव घटना स्थल पहुँचे और घायल महिला का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहा से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top