सागर। बीते दिनों राजसेन जिला के बेगमगंज थाना अंतर्गत करहोला और खिरिया ग्रामों के बीच एक खेत में नर कंकाल मिला था जो जांच उपरांत पुलिस को पता लगा कि वह सागर की युवती का है। लड़की पिछले आठ माह से प्रेमी के साथ लिन इन रिलेशन में किराए के मकान में रह रही थी। बेगमगंज में ही रह रही युवती ने जब प्रेमी से उसे पत्नी के रुप में घर ले जाकर रखने के लिए दबाव बनाया तो उसने अपने मामा और चचेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या करने के बाद उसे पर लाकर फेंक दिया था।
बेगमगंज पुलिस ने एक जले हुए मोबाइल और लंबे बाल भी बरामद किए थे। एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि घटना स्थल से मिले जले मोबाइल में सिम सुरक्षित थी। साइबर सेल की मदद से डाटा रिकवर किया वह मोबाइल रंजीत दांगी निकला। इसी को आधार बनाकर जांच आगे बढ़ी। नरकंकाल की गुत्थी सुलझाने में लगे बेगमगंज थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन ने बताया कि कर्रापुर बहेरिया जिला सागर निवासी पुष्पेंद्र सिंह दांगी और दलित समाज की 22 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध था वे आठ महीने से लिव इन रिलेशन में थे। जब युवती ने पत्नी के रुप में रखने का दबाव बनाया तो पुष्पेंद्र ने उसे मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया। पुष्पेंद्र अपने मामा नरेंद्र दांगी और चचेरे भाई रंजीत दांगी के साथ घूमने के बहाने युवती को कार से बेगमगंज तरफ लेकर गया था यहां पर पुष्पेंद्र ने युवती का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और खेत मे ले जाकर जलाकर फेंक गए थे। रात में अंधेरा होने से एक आरोपी का मोबाइल यहां पर छुट गया था जिससे आरोपियों को पडकने में मदद मिली, पुष्पेंद्र सागर का हिस्ट्री शीटर बदमाश है जिसपर सागर में कई प्रकरण दर्ज है। आरोपियों की धरपकड़ में सागर पुलिस ने हमारी टीम का अच्छा सहयोग किया ।