सागर। कलेक्टर दीपक आर्य ने आज अधिकारियों के साथ जिला न्यायालय की मुख्य सड़क का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नगर दंडाधिकारी राजेश सिंह, ट्रेफिक डीएसपी श्री अभिषेक तिवारी, राजेंद्र सिंह बागरी, स्मार्ट सिटी के इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि कलेक्ट्रेट पीली कोठी से जिला न्यायालय तक की मुख्य सड़क पर जो अतिक्रमण किया गया है एवं अधिवक्ताओं द्वारा बीच सड़क पर टेबल कुर्सी लगाई गई है, उनको हटाकर जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए गए टीन शेड में रखने हेतु कहा गया था। किंतु अधिवक्ताओं द्वारा लगातार बीच सड़क पर टेबल कुर्सी रखा गया, जिससे आवागमन सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा था। कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देशित किया था कि तत्काल अधिवक्ताओं को उचित स्थान पर पहुंचाने की कार्रवाई करें एवं गुमठियों को तत्काल हटाए। कलेक्टर के आदेश के तत्काल पश्चात सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजेश सिंह ने समस्त अधिवक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित जगह पर ही अपनी टेबल कुर्सी लगाएं। उन्होंने जिला न्यायालय आने वालों से भी अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित स्थान पर ही लगाएं, जिससे आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।
ख़ास ख़बरें
- 20 / 07 : 22 वर्षों से फरार स्थायी वारंटी को मोतीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 20 / 07 : सागर पुलिस ने पकड़े 09 जुआरी, नगदी व ताश की जब्त
- 20 / 07 : केन्द्रीय खाद्य मंत्री, प्रहलाद जोशी से मिले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विभाग की कार्यप्रणाली में बदलाव पर हुई सघन चर्चा
- 20 / 07 : सागर में राजनीति की भेंट चढ़ा शमशान घाट, पार्षद और ठेकेदार में विवाद
- 20 / 07 : 20 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक का साप्ताहिक राशिफल जाने क्या कहते है आपके सितारे कैसा रहेगा यह सप्ताह
जिला कोर्ट के सामने सड़क पर पसरे अतिक्रमण को हटाया गया
KhabarKaAsar.com
Some Other News