सागर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़ा कर 250 किए जाने व इसके लिए 200.31 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि आज संपन्न हुई केबिनेट की बैठक में सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस सीटें 100 से बढ़ाकर 250 करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चिकित्सा सुविधाएं और चिकित्सकों की संख्या बढ़ाए जाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को मूर्तरूप देते हुए सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम की सीटें बढ़ाए जाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने धनराशि की स्वीकृति दी है। इससे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा शिक्षा के साथ चिकित्सा सुविधाओं का भी उन्नयन हो सकेगा।
ख़ास ख़बरें
- 15 / 09 : सागर में न्यायालय परिसर व कलेक्ट्रेट क्षेत्र में प्रदर्शन, जुलूस व ध्वनि यंत्रों पर प्रतिबंध लागू
- 15 / 09 : कलेक्टर ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक को किया सम्मानित
- 15 / 09 : MP: लोकायुक्त ने सबइंस्पेक्टर को एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा
- 15 / 09 : सागर में थार गाड़ी ने मारी ढाई वर्षीय मासूम को टक्कर हुई मौत
- 15 / 09 : मिठाई दुकानों पर बड़ी कार्रवाई : कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य विभाग की छापामार कार्रवाई, सैंपल लिए गए, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
बुंदेलखंड मेडिकल कालेज की MBBS सीटें 250 की गई

KhabarKaAsar.com
Some Other News