पत्रकार कल्याण महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न
प्राधान संपादक सुनील जैन राष्ट्रीय महासचिव बने, वरिष्ठ गजेंद्र ठाकुर प्रदेश महामंत्री नियुक्त
सागर। छतरपुर में पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में द्वितीय सत्र में सभी पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने सर्वसम्मति से दैनिक आचरण समाचार पत्र के प्रधान संपादक एवं पूर्व विधायक सुनील जैन को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए जाने की घोषणा की। प्रदेश प्रभारी दिनेश शिल्पी ने सुनील जैन का नाम प्रस्तावित किया जिस पर राष्ट्रीय कोर कमेटी संयोजक एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने समर्थन करते हुए पूर्व विधायक एवं संपादक सुनील जैन को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए जाने की घोषणा कर दी गई। गौरतलब है कि जुलाई माह में सागर में पत्रकार कल्याण महासंघ की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला एवं सम्मेलन की जिम्मेदारी नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव सुनील जैन को सौंपी गई है।
गजेन्द्र ठाकुर प्रदेश महासचिव घोषित
सागर जिले की उत्कृष्ट पत्रकारिता में निडर और बेखौफ पत्रकारिता करने वाले दैनिक जनचिंगारी के जिला ब्यूरो प्रमुख एवं बेवसाइट न्यूज खबर का असर डॉट कॉम के चैनल हेड गजेन्द्र ठाकुर को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त करने की घोषणा की गई। गजेन्द्र ठाकुर का प्रस्ताव प्रदेश महासचिव नीरज राय एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश बबेले द्वारा रखा गया जिस पर प्रदेश प्रभारी दिनेश शिल्पी एवं प्रदेश कोष प्रभारी प्रवीण श्रीवास्तव ने अनुमोदन किया।