सेवानिवृत्ति पर सम्मान कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की गई
सागर। श्रीमती तारा भदौरिया प्रभारी प्राचार्य जालंधर के सेवानिवृत्ति पर उनके निवास स्थान पर जाकर शाल, श्रीफल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा देकर, पुष्पमाला पहनाकर बधाई और शुभकामनाओ सहित परिवार सहित उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
तारा दीदी द्वारा एनपीएस को लेकर अपनी वेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें पेंशन के रूप में नई पेंशन नीति के तहत उन्हें चार से पांच हजार के लगभग हर माह पेंशन मिलेगी। जो उनकी वेतन का 5 प्रतिशत भी नहीं है। इससे उनका गुजारा कैसे होगा? इतना तो उनकी दवाइयों का ही खर्च है। उनकी बेटियां और बेटा शादी के लिए है और उनका भविष्य भी बनाना है ।
उन्होंने शासन से अनुरोध किया कि कर्मचारी जो जीवन भर तरह तरह की सेवाएं देकर शासन की सेवा करते हुए अपना जीवन गुजार देते है, बुढ़ापे में आकर उन्हें इस तरह की कष्टों को भोगना पड़ता है।
शासन को इस ओर ध्यान दें और सभी कर्मचारियों के बुढ़ापे को बेहतर व्यतीत करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करें ।
इस अवसर पर शासकीय अध्यापक संघ के अध्यक्ष एवं संयुक्त पेंशन मोर्चा के अध्यक्ष आलोक गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, डीडी गोस्वामी, बलवंत यादव , महिला मोर्चा से श्रीमती कृष्णा साहू, विजया मिश्रा, हेमलता पचोरया, रश्मि अग्रवाल, अनीता साहू, निशा यादव आदि उपस्थिति रहे।
सभी ने मैडम के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं के साथ केंद्र एवं राज्य शासन से पुरानी पेंशन लागू करने की अपील की, जिससे कर्मचारियों का भविष्य एवं बुढ़ापा सुरक्षित हो सके।