जिला पंचायत सीईओ पी.सी. शर्मा ने, ग्राम पंचायतां किया औचक निरीक्षण
सागर। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर रहली ब्लाक की ग्राम पंचायतो का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.सी. शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शर्मा ने चनौआ बुजुर्ग, परासिया के कार्यो का जायजा लिया एवं अधूरे कार्यो को पूर्ण करने निर्देश दिए। अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवासां को 15 दिन मे पूर्ण करने के निर्देश दिए और साथ में सोकपिट भी देखे पी.डब्ल्यू. विभाग से बनाई गयी स्कूल की बिल्डिंग को भी देखा। चनौआ बुजुर्ग में नालियो की गंदगी की सफाई कराने को कहा एवं ग्राम सचिव से साथ लाड़ली बहनो की भी जानकारी ली।
इस मौके पर जनपद पंचायत सीईओ, राजेश पटैरिया, विकास चौरसिया, एसडीओ अमित ब्यास, सरपंच छोटू कुर्मी, सचिव शैलेन्द्र साहू, रामशंकर कुर्मी, आशाराम कुर्मी, मौजूद रहे।
ख़ास ख़बरें
- 24 / 12 : सागर में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन हुआ
- 24 / 12 : यह बनारस या हरिद्वार नहीं सागर में लाखा बंजारा झील किनारे गंगा आरती का नजारा है
- 24 / 12 : युवा क्षत्रिय सम्मेलन की सफलता पर जिला महासभा अध्यक्ष लखन सिंह ने आभार व्यक्त किया
- 24 / 12 : सागर में जमीनी विवाद में वृद्धा के साथ की मारपीट, पुलिस ने कहा इलाज कराओ जाओ
- 24 / 12 : निगमायुक्त ने कर्मचारी एवं उसकी पत्नि की मृत्यु उपरांत उपादान राशि नाबालिग बच्चों को एफ.डी.आर.बनवाकर प्रदान की
अधूरे पड़े प्रधानमंत्री आवासां को 15 दिन मे पूर्ण करें- सीईओ श्री शर्मा
KhabarKaAsar.com
Some Other News