कुएं में मिली लाडली की लाश, ट्रस्ट की जमीन खाली कराने से दुखी थी महिला ?
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के मुंड़ी टौरी इलाके में कुएं में बुजुर्ग महिला का शव मिला है। महिला रात से घर से लापता थी। शव मिलने के बाद मौके पर परिवार वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। जानकारी के अनुसार लाड़ली बंसल उम्र 70 साल निवासी बम्होरी गुवां रविवार रात खाना खाकर घर में सोई थी। लेकिन सुबह परिवार के लोग जागे तो वह मिली नहीं। परिवार वालों ने लाड़ली की तलाश शुरू की।
आसपास और पड़ोसियों से जानकारी निकाली। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। इसी बीच सागर रोड पर सड़क किनारे बने कुएं में महिला का शव मिला। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। पुलिस कुएं से महिला का शव बाहर निकलवाया। जिसकी पहचान लाड़ली बंसल के रूप में हुई। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
वहीं परिवार के लोगों ने बुजुर्ग महिला की मौत पर हंगामा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रस्ट के लोग जमीन खाली करने का दबाव बना रहे हैं जबकि हम लोग करीब 80 सालो से यहाँ रह रहे हैं जिस कारण वृद्धा ने आत्महत्या की है। लोगो में चर्चा है कि कोई अगरबत्ती कंपनी के मालिक जमीन खाली कराने दवाब बना रहे थे जिस कारण लाडली ने दुःखी होकर यह आत्मघाती कदम उठा किया
हंगामे की सूचना मिलते ही सीएसपी केपी सिंह मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। मोतीनगर थाना पुलिस ने बताया कि कुएं में बुजुर्ग महिला का शव मिला है। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मृतका के मौत के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।