नहाने के विवाद पर दो गुटों में चले घण्टों लाठी ठंडे, मंत्री विधानसभा का मामला

दो गुटों में जमकर चले लाठी ,लात घूंसे, गढ़ाकोटा बस स्टैंड पर अफरातफरी का रहा माहौल

सागर। जिले में गुंडागर्दी का यह नजारा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के गृहनगर गढ़ाकोटा का हैं जहाँ दिन दहाड़े दो गुटों में जमकर चले लाठी लात घूंसे। मामला आज दोपहर का जहाँ बस स्टेंड पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस घटना के वीडियो भी वायरल हो गए। पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुँची, घटना आज दोपहर बताई जा रही है।

दरअसल गढ़ाकोटा स्थित स्विमिंग पूल में दमोह के कुछ लडके नहाने आए थे। इस दौरान गढ़ाकोटा के लड़को से कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष बस स्टेंड पर जमकर झगड़े। इस दौरान लाठियो से मारपीट की गई। वाहनों में तोड़फोड़ हुई कुछ देर तक बस स्टेंड पर अफरातफरी का माहोल बना रहा। लोग जान बचाने भागते दिखे। इसके वीडियो वायरल हुए। मौके पर पुलिस भी आ गई। गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनी कांत दुबे ने बताया कि स्विमिंग पूल पर हुए विवाद के बाद बस स्टेंड पर मारपीट हुई है। पुलिस द्वारा दोनो पक्षों के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है।

Scroll to Top