भोपाल। आईपीएल मैच में सट्टा लगाने वाले सटोरियों गिरोह पर क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई।
ऑनलाइन सट्टा लगाते 8 सटोरियों को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा। सटोरियों कब्जे से नगदी 34,250/- रुपये व 27 मोबाईल जप्त। एक एलईडी टीवी , एक लैपटाप ,एक काल मैनेजमेंट सिस्टम मिला, कुल कीमत 03 लाख 05 हजार बरामद। मिसरोद क्षेत्र स्थित हिमालय रेसींडेसी के पास एक तीन मंजिला मल्टी में बैठ कर लगा रहे थे दाव।
गिरफ्तार आरोपी नरसिंहपुर गाडरवारा पिपरिया सोहागपुर के निवासी। आरोपियों के मोबाइल से मिला लाखों रुपए का हिसाब किताब। नर्मदा पुरम सहित अन्य जिलों से जुड़े आरोपियों के तार। क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी।