लोकसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद अब उम्मीदवारों के नाम पर मंथन तेज हो गया है,
मप्र के बुंदेलखंड अंचल की सागर लोकसभा सीट पर भी कई नज़रें लगी हुई हैं यहाँ राजनैतिक पंडितों की समय समय पर निजी गाइडलाइन देखने मिल रही हैं
आइएं हम बात करते हैं अब कुछ सार्थक …यहां से कई दिग्गज नेता मप्र सरकार में मुख्य भूमिका में रह चुके जिसमे से एक नाम भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व गृह मंत्री वर्तमान में खुरई विधानसभा से विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर का हैं बताया जा रहा हैं सागर लोकसभा टिकट के लिए आपकी रायसुमारी दिल्ली तक मानी जायेगीं
उधर दूसरी ओर कांग्रेस ने कुछ नामों को तय कर दिया है हालाँकि अभी इनकी अधिकृत घोषणा होना बाकी है,वहीँ कांग्रेस सूत्र बताते हैं उधर सम्भावना ये भी जताई जा रही है कि उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा के समय उम्मीदवार आपस में बदल ना जाएँ इस सबके बीच भाजपा असमंजस की स्थिति में भी नज़र आ रही हैं पार्टी स्तर से तो अभी कोई बात सामने नहीं आई है लेकिन राजनैतिक पंडितों की माने तो इस बार यहां से वर्तमान में सांसद लक्ष्मीनारायण यादव का टिकट कट सकता हैं ?
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का गढ़ कहे जाने वाले सागर में बामोरा परिवार का भी उतना ही दबदबा है और यहां से भाजपा के कद्दावर नेता भूपेंद्र सिंह के भतीजे अशोक सिंह बामोरा का नाम भी टिकट की दावेदारी में चल रहा हैं चर्चा हैं कि
पैनल में अशोक सिंह बामोरा का नाम चल रहा हैं…सूत्र बताते हैं कि सोमवार को कांग्रेस की CWC की बैठक में जिन सीटों पर मंथन हो रहा हैं उनमें सागर लोकसभा सीट भी शामिल हैं जिसमें दो नामों की चर्चा हो रही हैं वही BJP की अहम बैठक में इस सीट पर अशोक सिंह बामोरा का नाम भी चलने की बात बाहर निकलती दिख रही हैं…
माना ये जा रहा है कि अशोक सिंह बामोरा पिछले कई वर्षों से भाजपा मेंं
छात्र राजनीति से ही सक्रिय तौर पर जुड़े हैं और विभिन्न पदों पर रहकर बेहतर परिणाम देतें आ रहें हैं वर्तमान में अशोक सिंह की पत्नी दिव्या सिंह सागर ज़िला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर पदासीन हैं..
तय गाइडलाइन में अशोक सिंह फिट बैठ रहें हैं बहरहाल वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वयं चुनाव न लड़ेंगे की बात कही हैं पर परिवार में भतीजे अशोक सिंह या कोई अन्य चुनाव लड़ना चाहें तो मेरी औऱ से मनाही नही का स्टेटमेंट वो दें चुके हैं वैसे कयास लगाया जा रहा की भतीजे अशोक सिंह को चुनाव में खड़े करने की मंशा बना चुके हैं चाचा भूपेंद्र सिंह
अब पहले देखना यह हैं इस मंशा का असर कितना दिखेगा टिकट प्राप्ति में
ख़बर का असर से गजेंद्र सिंह की खास रिपोर्ट ✍️