मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत् 22 अप्रैल को आयोजित
सामुहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व हल्दी, मेंहदी एवं महिला संगीत कार्यक्रम में शामिल हुई महापौर
सागर। नगर निगम द्वारा 22 अप्रैल को महलवार देवी मंदिर परिसर में आयोजित किये जा रहे सामुहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व शुक्रवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने महिला पार्षदों के साथ उपस्थित होकर हल्दी, मेंहदी एवं मंहिला संगीत कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।
इस अवसर महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की कन्याओं के विवाह धूमधाम से करने के लिये मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की और मामा होने के नाते वह कन्याओं के विवाह हेतु सभी प्रकार की सुविधायें उपलब्ध करा रहे है। इसी प्रकार हम सब लोग भी कन्याओं के मामा ही है। इसलिये विवाह बड़ी धूमधाम से सम्पन्न कराने हेतु व्यवस्थायें की गई है। कार्यक्रम में हम सभी लोग आपकी सेवा में तत्पर है, क्योंकि यह पुण्य का काम है और पुन्य भाव से सभी लोग सेवा कार्य कर रहे है। कार्यक्रम स्थल पर दो बड़े-बड़े डोम लगाये गये है ताकि परेषानी न हो। इसी प्रकार भोजन, पानी, ठंडाई, आदि की व्यवस्थायें सुनिष्चित की गई है।
इस अवसर पर सुश्री याकृति जड़िया, कंचन सोमेष जड़िया, जया श्रीवास्तव, कल्पना श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव सहित अन्य महिलायें उपस्थित थी।
ख़ास ख़बरें
- 28 / 08 : Sagar : लोकायुक्त ने सरपंच की शिकायत पर समिति प्रबंधक को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा
- 28 / 08 : सागर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, ब्लू वेल्स स्कूल सहित 10 निजी विद्यालयो को कार्यवाई नोटिस
- 28 / 08 : सागर में यह 58 पुलिस अधिकारी कर्मचारी लगाए गए FRV में, नई पदस्थापना सूची जारी
- 28 / 08 : समय पर संपत्ति विवरण नहीं देने वाले IAS अफसरों की पदोन्नति पर लगेगा ब्रेक
- 28 / 08 : न्यायालय परिसर में फर्जी नोटरियो की होगी जाँच, अधिकृत नोटरी से ही कार्य कराए, बोले कलेक्टर
सामुहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व हल्दी, मेंहदी एवं महिला संगीत कार्यक्रम में शामिल हुई महापौर
KhabarKaAsar.com
Some Other News