39 गौ वंश के साथ झांसी से चला था ट्रक पुलिस ने ओवरटेक कर पकड़ा

गौ वंश की तस्करी रुकने का नाम नही ले रही तमाम नियम एक्ट के बाबजूद तस्कर शातिराना तरीके से जानवरों की तस्करी करते पाए जा रहें हैं 

एक मामला सुबह ही प्रकाश में आया हैं जब मप्र के सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम चितौरा में एक 39 बैलों से भरा ट्रक पडका गया

सागर–/प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तकडे सुरखी पुलिस के टीआई जेपी ठाकुर को जानकरी लगी कि एक संदेही ट्रक देवरी तरफ़ से आ रहा हैं थाना प्रभारी तुरंत ही अमले के साथ बताई हुई जगह पर रवाना हुए कुछ दूर जाते एक ट्रक को टीआई ने देखा..पीछा किया और ट्रक ड्राइवर से ट्रक को रोकने के लिए कहा जब ट्रक नही रुका तो पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और ओवरटेक कर ट्रक रूकवाया जब तक ट्रक में बैठे 2 से 3 व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गए औऱ एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया ..

आरक्षक प्रदीप शर्मा से टीआई जेपी ठाकुर ने ट्रक चेक करने के लिए कहा और देखा कि 39 बैल खचाखच बड़ी ही निर्दयता से ट्रक में भरे हैं

जांचपड़ताल के बात पता लगा कि ट्रक यूपी के झांसी जिले से चला था और नागपुर तक पहुँचने की फिराक में था मामला…बहरहाल एक बात तो स्पष्ठ हैं झांसी से मप्र के सागर जिले तक आ गया अवैध पशु परिवहन करते ये ट्रक ये जांच का मामला हैं दूसरा यह कि सागर पुलिस की तत्परता से इन पशुओं की जान बच गयी…कार्यवाही में पशु क्रूरता अधिनियम और अवैध परिहवन के तहत कार्यवाही हो रही हैं अभी पशु सुरखी थाना अंतर्गत एक गौ शाला में सकुशल हैं और पुलिस आंगे की कार्यवाही कर रही हैं

क्राइम रिपोर्टर गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्टिंग ✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top