सागर। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित है। अब तक सागर जिले में कुल दो लाख 90 हजार 564 आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए गये हैं इस प्रकार मध्यप्रदेश में सागर जिला चौथे नंबर पर है।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक नगरीय निकाय में 94909 एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 95 हजार 655 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए। उन्होंने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक आर्य की लगातार मानिटरिंग एवं दिशा निर्देशों के कारण सागर जिला अपने लक्ष्य से कुछ कदम दूर रह गया है। शीघ्र ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा। श्री त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहली जनपद पंचायत में 24551 एवं बंडा जनपद पंचायत में 21529 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए जबकि नगरीय निकाय में नगर निगम सागर में 24829 लाड़ली बहनों के आवेदन दाखिल किए गए। इसी प्रकार अन्य नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जनपद पंचायतों में लगातार कार्य किए जा रहे है।
ख़ास ख़बरें
- 22 / 08 : अनुपस्थित शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोकी गई, एक दिन का वेतन कटौती के निर्देश
- 22 / 08 : कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन
- 22 / 08 : ऑनर किलिंग मामला: सागर कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर को उम्रकैद, बेटों को कारावास
- 22 / 08 : आरके पैथोलॉजी लैब सील: गलत रिपोर्ट की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
मुख्यमंत्री लाडली बहना यौजना: योजना का लाभ दिलाने प्रदेश में सागर जिला चौथे स्थान पहुँचा
KhabarKaAsar.com
Some Other News