Friday, November 28, 2025

भाजपा को खुरई में आगे बढ़ाने में सेन समाज की अहम भूमिकाः लखन सिंह

Published on

spot_img
भाजपा को खुरई में आगे बढ़ाने में सेन समाज की अहम भूमिकाः लखन सिंह
समाज में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले इस जिम्मेदारी को निष्ठा से निभाएंः लखन सिंह
खुरई में 20 लाख की लागत से बनेगा सेन समाज का सभामंडप
खुरई। सोमवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ने खुरई में सेन जयंती के अवसर पर संत शिरोमणि सेन जी महाराज के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। खुरई के नवीन मंत्री बंगला परिसर में आयोजित मंदिर निर्माण भूमिपूजन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थित के बीच किया गया। कार्यक्रम में प्रारंभ में मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सरस्वती पूजन का दीप प्रज्जवलित किया।

20 लाख रूपए की लागत से बनने वाले सभा मंडप निर्माण का भूमिपूजन करते हुए मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि विगत दिनों सेन समाज का प्रतिनिधि मंडल मंत्री जी से मिला था। समाज के प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री भूपेन्द्र भैया से एक मंदिर बनाने की मांग रखी थी। जिसको स्वीकार करते हुए मंत्री भूपेन्द्र भैया ने खैरा नाका के पास संत शिरोमणि सेन जी महाराज का भव्य मंदिर बनाने की स्वीकृति दी थी।

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में मंत्री भूपेन्द्र भैया को आना था लेकिन आवश्यक कार्य होने के कारण वे नहीं आ पाए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्तर पर कुछ ऐसीं जिम्मेदारियां आपके मंत्री भूपेन्द्र भैया को मिलतीं हैं की उनको अपने परिवार से भी दूर रहना पड़ता है और जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना पड़ता है। मगर इस मंदिर का लोकार्पण आप सब के बीच रहकर सिर्फ मंत्री जी करेंगे, ये उन्होंने वादा किया है।

उन्होंने सेन समाज के बारे में बात करते हुए कहा कि मालथौन व बांदरी में भी जब हमें समाज के लोगों ने बुलाया। बड़ा स्नेह मुझे सेन समाज से मिला। वहां पर भी भवन बनाने का काम चल रहा है और बहुत जल्दी भवन बनकर तैयार हो जाएगा व बहुत जल्दी उसका लोकार्पण करेंगे।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सेन समाज के हर व्यक्ति को मिले ऐसा मंत्री जी का प्रयास है। जब तक इस क्षेत्र में भूपेन्द्र भैया मंत्री रहेंगे, समाज के एक-एक व्यक्ति का ध्यान रखा जाएगा। सभी को आगे बढ़ाने का काम आपके मंत्री भूपेन्द्र भैया करेंगे। भारतीय जनता पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में आगे बढ़ाने का काम किया है तो उसमें सेन समाज की अहम भूमिका रही है।
उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से आग्रह करते हुए कहा कि समाज में हर बच्चे को शिक्षा मिले इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएं। अच्छी से अच्छी शिक्षा उनको दिलाने का काम करें। जहां मदद की जरूरत पड़ती है मुझे बताएं उसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा।

विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने वालों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में अभिषेक पिता अशोक सेन, गिरजेश पिता रीतेश सेन, विधि पिता नेमचन्द्र सेन, अंकित पिता भोले सेन, आयुषी पिता भोलेशंकर सेन, ऋषभ पिता मुकेश सेन, आकाश पिता अरूण सेन, गरिमा पिता विनोद सेन, नंदनी पिता रामदयाल सेन, मोहित पिता मोहन सेन, जया पिता सुखराम सेन, मनीष सेन, नेहा पिता विश्वनाथ सेन, स्नेहा पिता सुरेश सेन सहित अनेक लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन करने पर मंत्री प्रतिनिधि द्वारा सम्मान कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर सेन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्ही बाई अहिरवार, जमना प्रसाद अहिरवार, नपा उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, नर्मदान सेन, राजाराम सेन, धनीराम सेन, छोटेलाल सेन, रामदयाल सेन, शिवप्रसाद सेन, कैलास सेन, बालकिशन सेन, जाहरलाल सेन, महेश सेन, गोविंद सेन, कमलकुमार सेन, तुलसीराम सेन, सुरेश सेन, कमलेश सेन,, सुरेश सेन, कमलेश सेन, कमलेश सेन विदिशा, दयाराम सेन, राजाराम सेन, छोटेलाल सेन, शिवशंकर सेन, कैलाश प्रसाद सेन, धनीराम सेन, कल्याण सेन, देवपुरा सरपंच, श्यामलाल सेन, गनेश सेन, शंकरलाल सेन, कमलेश सेन, कन्छेदीलाल सेन, शिवशंकर सेन, हरिनारायण सेन, रामकुमार सेन सहित सेन समाज के वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में समाज जन, नपा खुरई के समस्त पार्षदगण, खुरई जनपद के सदस्य गण, भाजपा के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।

Latest articles

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (SIR) में लापरवाही बरतने पर नगर निगम कर्मचारी निलंबित

आयुक्त सह अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने...

सागर : जन्मदिन के साथ जिम्मेदारी भी—नया साल 2026 आते ही 18+ युवाओं का नाम जुड़ेगा वोटर लिस्ट में

सागर : जन्मदिन के साथ जिम्मेदारी भी—नया साल 2026 आते ही 18+ युवाओं का...

बण्डा में न्यायिक अधिकारीगण हेतु निर्मित आवासगृह का लोकार्पण

बण्डा में न्यायिक अधिकारीगण हेतु निर्मित आवासगृह का लोकार्पण सागर। लोक निर्माण विभाग (भवन) संभाग...

सागर में हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, छुरा भी जप्त

सागर। थाना मोतीनगर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपी को...

More like this

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य (SIR) में लापरवाही बरतने पर नगर निगम कर्मचारी निलंबित

आयुक्त सह अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने...

सागर : जन्मदिन के साथ जिम्मेदारी भी—नया साल 2026 आते ही 18+ युवाओं का नाम जुड़ेगा वोटर लिस्ट में

सागर : जन्मदिन के साथ जिम्मेदारी भी—नया साल 2026 आते ही 18+ युवाओं का...

बण्डा में न्यायिक अधिकारीगण हेतु निर्मित आवासगृह का लोकार्पण

बण्डा में न्यायिक अधिकारीगण हेतु निर्मित आवासगृह का लोकार्पण सागर। लोक निर्माण विभाग (भवन) संभाग...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।