भाजपा के पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पदाधिकारियों की संवाद बैठक संपन्न

0
2

भाजपा के पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पदाधिकारियों की संवाद बैठक संपन्न
पूर्व संगठन मंत्री कृष्णमुरारी मोघे ने की वन-टू-वन चर्चा

सागर। आज कूटनीति से लेकर आर्थिक मोर्चे तक भारत की नीतियों को आदर्श माना जा रहा है और विकसित देश भी इसका अनुशरण करने को बाध्य हैं। दुनियाभर में व्याप्त आर्थिक संकट से हम सभी भली-भांति परिचित हैं इन हालातों के बीच भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनकर उभरा है। यह बात पूर्व संगठन महामंत्री श्री कृष्णमुरारी मोघे ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पूर्व जनप्रतिनिधि, पूर्व पदाधिकारी संवाद बैठक के दौरान कही साथ ही श्री मोघे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनकल्याण के लिए कार्य कर रही है जहां एक ओर पिछली सरकारें निजी स्वार्थ के लिए कार्य करती थी वही आज प्रधानमंत्री मान. नरेंद्र मोदी जी के सशक्त नेतृत्व के कारण आज भारत पुनः विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हैं लेकिन विपक्षी दल लगातार भ्रामक एवं झूठी बातों के माध्यम से सरकार को बदनाम करने का कु प्रयास कर रहे हैं। इसलिए हम सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का यह दायित्व हैं कि हम जन-जागरण जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जन जन तक पहुंचकर हमारी सरकार की उपलब्धियां बताएं एवं सरकार के साथ भारत को और अधिक मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।
जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया ने कहा कि सागर जिले के हम सभी कार्यकर्ता बहुत ही भाग्यशाली हैं जो कि हमेशा ही हमारे वरिष्ठ नेताओं का स्नेह आशीष और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है। हम सबके लिये यह गौरव की बात है कि हमारे वरिष्ठ कार्यकर्तागण सदैव ही संगठन के सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाकर हम सभी कार्यकर्ताओं में नयी ऊर्जा एवं नये उत्साह से भर देते है एवं हमें मार्गदर्शित करते हैै निश्चित ही हम वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में एकजुटता के साथ आगामी चुनाव में ऐतिहासिक विजयश्री प्राप्त कर एक नया इतिहास बनायेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सागर जिला प्रभारी श्री श्याम सुंदर शर्मा, सांसद श्री राजबहादुर ंिसंह, प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटैल, विधायक प्रदीप लारिया मंचासीन रहे। बैठक दो चरणों में सम्पन्न हुयी। इसके प्रथम चरण में सामुहिक बैठक एवं द्वितीय चरण में श्री कृष्ण मुरारी जी मोघे ने पूर्व जनप्रतिनिधि पूर्व पदाधिकारियों से विस्तार पूर्वक वन-टू-वन चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण ंिसंह ने किया एवं आभारी राजेन्द्र जारोलिया पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष
बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डॉ. भानू राणा, धरमू राय, बृजबिहारी पटैरिया, रतन सिंह सिलारपुर, हरवंश सिंह राठौर, डॉ. विनोद पंथी, सुधीर यादव, डॉ. वीरेन्द्र पाठक पूर्व उपाध्यक्ष मार्कफेड, शैलेन्द्र ठाकुर, जाहर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष हरीराम ंिसंह, प्रदीप पाठक, राजेन्द्र जारोलिया, वैभवराज कुकरेले, जगत सिंह बुन्देला, मयंक चौरसिया, भरत चौरसिया, संजय दुबे, संतोष रोहित, श्रीमती रूपरानी नायक, श्रीमती अनीता हरप्रसाद अहिरवार, श्रीमती प्रीति नायक, श्रीमती नीतू राय, देवेन्द्र कटारे, श्रीकांत जैन यश अग्रवाल, अंशुल सिंह परिहार, एवं पूर्व जनप्रतिनिधि एवं पूर्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here