मंदिर चोरी का आदतन अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, कई मंदिरों में कर चुका हाथ साफ
सागर। जिले के अंदर कई मंदिर में चोरियां होती आई है और कुछ मामलों में पुलिस ने पहले खुलासा किये कुछ अब तक लंबित हैं प्रकरण पर अब क़ानून व्यवस्था और अपराधों के निकाल में तेजी आती दिखाई दे रही हैं
ताजा मामला कोतवाली अंतर्गत का हैं जहाँ पुलिस ने बताया कि दिनांक- 12.04.2023 को शहर के मध्य पदमाकर स्कूल के सामने सिध्देश्वर हनुमान मंदिर में रात्रि में अज्ञात आरोपी चैनल का ताला तोडकर मंदिर में घुसा और चांदी का मुकुट, दान पेटी के रुपये एवं पीतल की बाल्टी, तांबे का लोटा एवं अन्य पूजन सामग्री चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में अप.क्र.97/2023 धारा-457,380 ताहि, का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया उक्त चोरी की वारदात गंभीर प्रकृति की होने से तुरंत अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु नवागत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक केपी सिंह के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली के निर्देशन में थाना के स्टाफ एवं सूचनातंत्र को सक्रिय किया गया जो सीसीटीव्ही फुटेज के गहन अवलोकन पर चोरी वाली रात एक संदिग्ध व्यक्ति मंदिर के पास वाली गली से जाते हुये दिखा जिसकी पतासाजी कर दस्तयाब किया गया एवं सूझबूझ व हिकमतअमली से पूछताछ किया गया जो उक्त व्यक्ति नें अपना जुर्म स्वीकार किया साथ ही दो माह दयानंद वार्ड थाना कोतवाली अन्तर्गत हनुमान मंदिर से चोरी हुये मुकुट को भी चोरी करना कबूल किया है। जिसे विधिवत् कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है।
पुलिस द्वारा जप्त की गई सामग्री:- चांदी का मुकुट, पीतल की बाल्टी, तांबे का लोटा, पंचपात्री एवं अन्य पूजन सामग्री कुल कीमती करीबन 50,000 रुपये।
गिरफ्तार आरोपी नीलेश उर्फ मोनू पिता रामरतन सोनी उम्र 42 साल निवासी विवेकानंद वार्ड थाना मोतीनगर हाल कटारे वकील के मकान में पानी टंकी के पास शुक्रवारी टौरी थाना गोपालगंज सागर।
सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक केपी सिंह, निरी.आनंद सिंह, उनि मनोज कुमार जंघेला, सउनि गोविंद साहू, सुरेशचंद्र मिश्रा, प्र.आर. जानकीरमण मिश्रा,अरविंद, सतीष,रवि, आर. पवन, आर. संतोष, अरविंद, सिकंदर, मनोज का योगदान रहा।
गजेंद्र ठाकुर✍️