होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

लोग सांत्वना यात्रा लेकर पहुँचे शहीद के गांव-भेंट की जमा राशि-यहाँ सेना में हर पांचवे घर से युवा

पुलवामा आतंकी हमलें में सारा देश एक मंच पर नजर आ रहा हैं गौरझामर के लोग शहीद अश्वनी कुमार के घर पहुँचे, ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

पुलवामा आतंकी हमलें में सारा देश एक मंच पर नजर आ रहा हैं

गौरझामर के लोग शहीद अश्वनी कुमार के घर पहुँचे, श्रधेय राशि भेंट कर श्रधाशुमन अर्पित किएँ

RNVLive

मप्र,सागर–/गौरझामर के लोगों ने शहीद के घर तक सांत्वना यात्रा ले जाने का संकप्ल लिया और शनिवार की सुबह गौरझामर से ” सांत्वना यात्रा ” प्रारम्भ हुई जिसे गौरझामर थाना टीआई उदयभानसिंह यादव ने राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया

यह सांत्वना यात्रा पुलवामा में शहीद हुए ” अश्विनी कुमार काछी ” के गृहग्राम खुडावल (जबलपुर )पहुँची, जहाँ यात्रा में मौजूद लोगों ने शहीद के परिवारजनों से भेंट कर सांत्वना दी

साथ ही गौरझामर के लोगो ने शहीदों के प्रति श्रद्धाभाव रखते हुए 31,000/- रु. का जनसहयोग एकत्रित किया था जिसे लेकर यह सांत्वना यात्रा वाहनों के माध्यम से गौरझामर से प्रारम्भ होकर रहली , गढ़ाकोटा , दमोह होते हुए एवं भारत माता की जय , देश के अमर शहीदों की जय, शहीद अश्विनी कुमार अमर रहें के नारे लगाकर राष्ट्रप्रेम की भावना जगाते हुए खुडावल (जबलपुर ) पहुँची।
खुडावल पहुँचकर यात्रा में मौजूद लोगों ने सर्वप्रथम शहीद अश्विनी कुमार को श्रद्धासुमन अर्पित किये और परिजनों को सांत्वना दी शहीद के पिता की आँखे भर आईं यात्रा में मौजूद लोगों ने श्रधेय राशि सोप सांत्वना दी

ग्राम खुडावल में ही पूर्व में शहीद हुये राजेंद्र प्रसाद उपाध्याय (2005)एवं रामेश्वर पटेल (कुपवाड़ा 2016) के घर पहुँच कर परिजनों से मुलाकात की जिससे ज्ञात हुआ कि ग्राम खुडावल की भूमि इतनी पावन है कि यहाँ से प्रत्येक पाँचवे घर से एक व्यक्ति सेना में शामिल होकर राष्ट्र सेवा में समर्पित है,
गौरझामर से आरंभ हुई इस सांत्वना यात्रा में विनय करण (शिक्षक ) राजेश सोनी (शिक्षक) , सचिन गुरु (शिक्षक), देवेन्द्र नामदेव, मोतीलाल प्रजापति, अखिलेश दीक्षित (दीनू ), प्रहलाद साहू (पत्रकार), गिरीश शर्मा( पत्रकार ), परशु पटेल (पंच ), प्रकाश कोरी और महात्मा गाँधी की वेशभूषा में सँतोष गाँधी आदि गणमान्यजन शामिल थे ।

गजेंद्र ठाकुर ✍️

9302303212