विद्यार्थी के सम्पूर्ण विकास में विद्यालय की भूमिका एवं संस्कार अहम- डॉ मनीष जैन BMC
सागर। मोतीनगर सरस्वती शिशु मंदिर आज रविवार को स्थानीय वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया इस अवसर मुख्य अतिथि डॉ मनीष जैन BMC सागर का कोविड काल में की गई सेवा के लिए विद्यालय द्वारा उनका सम्मान किया गया कार्यक्रम में मौजूद रोहित जैन एडिना कॉलेज ग्रुप डायरेक्टर, अभिषेक जैन प्राचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, आकाश मिश्रा सह सचिव, समाजसेवी संजीव जडिया समिति सदस्य उपस्थित रहे मुख्य अतिथियों के द्वारा स्थान प्राप्त भैया बहिनों को पुरुस्कृत किया गया
डॉ. मनीष जैन ने विद्यार्थियों के बीच अपने अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि आज मेरी सफलता के पीछे शिशु मंदिर की जड़े ही है! विद्यालय के पूर्व छात्र रहे डॉ मनीष अपने उद्बोधन के बीच भावुक होते हुए बोले कि गुरुओं की सीख को जीवन में शामिल किए बिना कोई भी व्यक्ति सफल नहीं हो सकता!
अतिथियों का परिचय आचार्य श्री महेश तिवारी ने किया स्वागत प्राचार्य विनोद दुबे एवं प्रधानाचार्य मनीष खरे ने किया कार्यक्रम का आभार प्राचार्य विनोद कुमार दुबे ने व्यक्त किया सभी भैया बहिनों को हार्दिक शुभकामनाएं।