विश्वविद्यालय: स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 11 अप्रैल तक खुला रहेगा आवेदन पोर्टल
पीजी पाठ्यक्रमों में आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल
सागर। डाॅ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश में सत्र 2023-24 के लिए स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अभी तक कुल एक लाख सात हजार सात सौ चवालीस अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नई-दिल्ली द्वारा आयोजित की जायेगी। प्रवेश समिति के मुख्य समन्वयक प्रो दिवाकर सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि इस वर्ष स्नातक प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि तक एक लाख सात हजार सात सौ चवालीस अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। यह संख्या विश्वविद्यालय की प्रसिद्धि को दर्शाती है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा स्नातक प्रवेश के लिए आवेदन करने की तिथि को 11 अप्रैल 2023 कर दिया गया है। अभी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। पीजी प्रवेश के लिए 19 अप्रैल तक आवेदन किये जा सकते हैं।