खाद्य पदार्थ कारोबारियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य
सागर। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 नियम एवं विनियम 2011 के अंतर्गत समस्त प्रकार के छोटे-बड़े खाद्य कारोबार कर्ताओं को खाद्य लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन लेना कानूनन अनिवार्य है। बिना लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन के खाद्य कारोबार करने पर 6 माह की सजा एवं अधिकतम 2 लाख रूपये तक जुर्माने का प्रावधान है।
खाद्य कारोबारकर्ता जो सालाना 12 लाख रूपये से अधिक का खाद्य कारोबार करते हैं उन्हें लायसेंस लेना है जिसके लिये 2 हजार रूपये का शुल्क प्रतिवर्ष निर्धारित किया गया है। लायसेंस एवं पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज नक्शा, आधार कार्ड की फोटोकापी, दुकान के पते का दस्तावेज, बिजली बिल साथ में लाना होगा। ऐसे खाद्य कारोबारकर्ता जो सालाना 12 लाख रूपये तक का खाद्य कारोबार करते हैं। उन्हें रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) लेना अनिवार्य है। जिसके लिये 100 रूपये का शुल्क प्रतिवर्ष निर्धारित किया गया है। लायसेंस एवं पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, मीट मटन विक्रय के लिए नगर पालिका, ग्राम पंचायत की एनओसी साथ में लाना होगा।
ख़ास ख़बरें
- 29 / 08 : पत्रिका प्रकाशन विद्यार्थियों की रचनात्मकता का मंच हैः प्रो नीलिमा गुप्ता
- 29 / 08 : अखबार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ, कोविड काल में पुलिस व सफाई कर्मियों का योगदान सराहनीय : विधानसभा अध्यक्ष तोमर
- 29 / 08 : Sagar: कोविड काल में पुलिस और सफाई कर्मी की भूमिका सराहनीय – विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर
- 29 / 08 : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी का जन्म दिवस को खेल परिसर में खेल उत्सव के रूप में मनाया गया
- 29 / 08 : Sagar: सरिता संदीप जैन बनी देवरी नगरपालिका की नई अध्यक्ष
खाद्य पदार्थ कारोबारियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य
KhabarKaAsar.com
Some Other News