सागर। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद की महावीर शाखा का पुन गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष दीपशिखा जैन, सचिव सरिता जैन, कोषाध्यक्ष मणि मलैया को नियुक्त किया गया नवनियुत पदाधिकारियों ने सभी वरिष्ठ संभाग और प्रांतीय नेतृत्व का आभार धन्यवाद प्रकट किया बधाई देने बालो मैं ममता जैन,अलका दिवाकर, कविता आकर्षण, सीमा जैन,अंकी किरन, संधेलिया क्षमा डबडेरा, निशी आशा सेठ, सुनीता मनीषा, ज्योति सराफ, मोनिका, अंजली सहित सभी परिवार शुभचिंतकों ने बधाई शुभकामनाएं दी।

