घर-घर जाकर भराये जा रहे लाडली बहना योजना के आवेदन
सागर। देवरी कलां। महिलाओं को आर्थिक संबल देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना का शुभारंभ किया है।जिस के तहत महिलाओं के लिए मासिक वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं. लाडली बहना योजना को सफल बनाने के लिए देवरी नगर के वार्ड पार्षद श्रीमती बंदना सुनील रिछारिया लगातार वार्ड में शिविर के माध्यम के साथ घर घर पहुंच कर पात्र महिलाओं को चिन्हित कर आवेदन जमा कराने के कार्य में जुटे हुए हैं ।वार्ड पार्षद ने बताया कि योजना का लाभ पाने के लिए महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े इसलिए घर घर पहुंच कर महिलाओं के आवेदन जमा कराए जा रहे हैं।जिस के चलते आवेदन के कार्य में तेजी आई है।योजना के तहत लाभार्थियों महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे ।