बगले में गुसा 6 फिट लंबा सांप, मुश्किल से आया हाथ
सागर। तहसीली इलाके ऑफिसर कॉलोनी में स्थित न्यायाधीश के बंगले में 6 फीट लंबा सांप घुस गया। बंगले में मौजूद लोगों ने सांप देखा तो तत्काल स्नेक कैचर को सूचना दी। खबर मिलते ही स्नेक कैचर अकील बाबा मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू शुरू किया। सांप बंगला परिसर में बने गैरेजनुमा भवन में बोरियों के नीचे छिपा बैठा था।
स्नेक कैचर ने जैसे ही सांप को पकड़ा तो वह उछलकर वहां रखे लोहे के जाल से लिपट गया। जैसे-तैसे उसे बाहर निकाला। बाहर आते ही गुस्साए सांप ने स्नेक कैचर के पैरों को जकड़ लिया। काफी मशक्कत के बाद स्नेक कैचर के पैरों को सांप ने छोड़ा।
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि ऑफिसर कॉलोनी में न्यायाधीश के बंगले में सांप था। करीब दो दिन पहले भी देखा गया था। लेकिन आज उसे रेस्क्यू कर पकड़ लिया। सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है। वह करीब 6 फीट लंबा है। सांप को सुरक्षित पकड़ लिया गया है। अब उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।