MP: सीहोर जिले नसरुल्लागंज तहसील का नाम बदलकर भैरूंदा किया गया है।
सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील का बुधनी विधानसभा क्षेत्र में आता है. यहां नसरुल्लागंज का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। नसरुल्लागंज के गौरव दिवस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। ठीक उससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति के बाद आज राजस्व विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करते हुए नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा किया गया. बता दें कि यहां नाम बदलने की तैयारी जनता लंबे समय से कर रही थी।
बता दें नसरूल्लागंज तहसील के नाम बदलने की प्रकिया लंबे समय से चल रही थी. इस संबंध में शिवराज सरकार ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज था. वहीं आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने के ठीक पहले नाम बदलकर नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा कर दिया गया. गौरतलब है कि 1908 में नसरुल्लागंज का नाम भैरुंदा ही था। जिसे बदलकर नसरुल्लागंज किया गया था।