Indore: जब मंच पर पहुँचे दिग्विजय सिंह और लगने लगे मोदी के नारे- video

MP: इंदौर के रामनवमी कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिसमे कार्यक्रम के मंच पर काँग्रेस नेता दिग्विजयसिंह पहुचे और मोदी मोदी के नारे लगने लगे

इंदौर शहर के अभय प्रशाल में हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या का आयोजन कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने किया कराया था। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सासंद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पत्नी अमृता संग पहुंचे थे, मगर जैसे ही दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता के साथ मंच पर पहुंचे तो वहां मौजूद जनता ने मोदी मोदी (modi) के नारे लगाने शुरू कर दिए।

यह देख दिग्विजय सिंह कुछ कहे बिना ही पत्नी सहित मंच से फ़ौरन उतर गए और नीचे आकर बैठ गए। कांग्रेस नेता के आयोजन में मोदी-मोदी के नारे लगने से अन्य कांग्रेसियों के मुँह उतर गए थे।

इस कार्यक्रम के दौरान का वीडियो मध्य प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, उन्होंने लिखा है कि, ‘अदभुत वाक़या…आयोजन – रामनवमी का, आयोजक – कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, अतिथि – दिग्विजय सिंह जी, स्थान – खेल प्रशाल , इंदौर, उपस्थित युवाओं ने और जनता ने नारे लगाये मोदी- मोदी- मोदी…आयेंगे तो मोदी जी ही….कांग्रेस के नेताओ की स्थिति उस समय समझी जा सकती थी।’

Scroll to Top