विधायक और कलेक्टर ने किया रविदास मंदिर स्थल का निरीक्षण
100 करोड़ की लागत से तैयार होगा रविदास मंदिर
सागर। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर दीपक आर्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी के साथ बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले रविदास मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष महिलाल अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।
विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के साथ बढ़तूमा पहुंचकर संत शिरोमणि पंडित रविदास जी के मंदिर स्थल का निरीक्षण किया। विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविदास जयंती के अवसर पर सागर में आयोजित कार्यक्रम में 100 करोड़ रुपए की लागत से संत रविदास मंदिर बनाने की घोषणा की थी।
इसी परिपेक्ष्य में वर्तमान में 11 एकड़ जमीन पर यह मंदिर बनना है। उन्होंने बताया कि इस 11 एकड़ जमीन का सीमांकन किया जा चुका है अब फेंसिंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा शासन के निर्देश अनुसार मंदिर निर्माण के संबंध में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही हैं। इस अवसर पर मकरोनिया नगर मंडल अध्यक्ष कपिल सिंह कुशवाह व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे।