Bhopal: स्वागत कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच होना था पीएम मोदी का स्वागत रद्द

MP: इंदौर (indore) में हुए मंदिर बाबड़ी हादसे के बाद कार्यक्रम का उद्घाटन नही होगा बता दें भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (primeminister narendra modi) का स्वागत कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच होना था जो अब रद्द कर दिया गया हैं।

भोपाल में हो रही तीनों सेनाओं की कम्बाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे। सीडीएस जनरल अनिल चौहान के अलावा भारत की तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना, वायु सेना के प्रमुख भी इस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा इंदौर में हुए हादसे के बाद प्रधानमंत्री का मिंटो हॉल से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया गया है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडियो शर्मा ने कहा- इंदौर की घटना दुखद है। पहले कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में भाजपा के कार्यकर्ता और भोपाल की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाली थी, लेकिन इंदौर की घटना के चलते अब कोई भी स्वागत का कार्यक्रम नहीं होगा।

 

Scroll to Top