खुरई में कांग्रेस को नहीं मिले कार्यकर्ता, आ रहे कांग्रेस नेताओं को खुरई में विकास का माडल देखने का सुझाव
कांग्रेस की सभा में बाहरी कांग्रेस नेताओं को भीड़ लाने के टारगेट मिले
खुरई। खुरई नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बयान जारी करके कांग्रेस की 27 मार्च की प्रस्तावित सभा को बाहरी लोगों का जमावड़ा बताया है और कहा है कि खुरई आ रहे प्रदेश भर के कांग्रेस नेताओं को खुरई के विकास का माडल देखने की आवश्यकता है ताकि वे वास्तविकता से अवगत हो सकें। भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि एक महीने की तैयारियों के बावजूद भी इस सभा के लिए कांग्रेस स्थानीय जनता का समर्थन प्राप्त करने में असफल रही है।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन ने यहां जारी बयान में कहा है कि उन्हें सूत्रों से जानकारी मिली है कि सागर और आसपास के जिलों के कांग्रेसी नेताओं को वाहनों में भीड़ लेकर खुरई पहुंचने के टारगेट दिए गए हैं। मुंगावली के कांग्रेस नेता यादवेन्द्र यादव को 25 वाहन, चंदेरी के कांग्रेस विधायक डग्गी राजा को 25 वाहन, विदिशा के युवक कांग्रेस अध्यक्ष चीनू को 25 वाहनों में बाहरी लोगों को लाकर भीड़ जुटाने को कहा गया है। खुरई मंडल अध्यक्ष ने बताया कि सागर जिले के ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार ने बीना के कांग्रेस नेताओं को 25 वाहन, सागर के मुकुल पुरोहित को 25 वाहन, सागर के नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी को 25 वाहनों में तथा जिले के अन्य कांग्रेस नेताओं को 5-5 वाहनों में बाहर से लोगों को भर कर खुरई में कांग्रेस की सभा में लाने की जिम्मेदारी दी गई है। चूंकि स्थानीय लोगों की संख्या सभा में नहीं आ रही इसलिए बाहर से लाकर खुरई में भीड़ जुटाने जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष ने जिले के कांग्रेस नेताओं पर दबाव बनाने के लिए यह भी निर्देश दिए हैं कि लाए गए वाहनों की वीडियो और फोटो वाट्सएप ग्रुप में अपलोड करें अन्यथा उन पर कांग्रेस से निकाले जाने तक की कार्रवाई की जाएगी।
मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बाहर से आ रहे कांग्रेसियों को खुरई के विकास का माडल देखने का भी सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश भर से आए रहे कांग्रेसी नेताओं को खुरई नगर में भ्रमण कर यहां के विकास का माडल अवश्य देखना चाहिए ताकि वे यहां की वास्तविकता से अवगत हो सकें कि खुरई में कांग्रेस को जनसमर्थन क्यों नहीं मिल रहा। वे खुरई में यह भी देखें कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कैसे परिश्रम करके खुरई को सजाया, संवारा और स्वच्छता में प्रदेश का नंबर वन नगरपालिका क्षेत्र बनाया है।
बयान में मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि खुरई की जनता एकमत होकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह और विकास के साथ है। कांग्रेस बाहर के लोगों को खुरई में लाकर स्थानीय जनता पर दबाव बनाना चाहती है परंतु मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति यहां की जनता के विश्वास और जनसमर्थन को इन तरीकों से प्रभावित नहीं किया जा सकता।
भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण जैन ने कहा है कि महीने भर की तैयारियों और बैठकों के बाद भी कार्यकर्ता नहीं मिल रहे हैं तो कांग्रेस नेताओं को समझ लेना चाहिए कि खुरई की शांतिप्रिय जनता की प्राथमिकता सिर्फ विकास और सृजनात्मक राजनीति की है, यहां कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है। प्रदेश और जिले के कांग्रेसी नेताओं को मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह से विकास और रचनात्मक राजनीति की प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।