करोड़ो में हो गया बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का बिजली बिल बकाया, आवास की लास्ट काटी गई
बीएमसी प्रबंधन ने कहा यह सरकारी संस्था हैं ऑटोनोमस क्यों मान रहा बिजली विभाग
सागर। चुनाव सिर पर हैं और इन दिनों बिजली विभाग अधिक सख्ती पर उतारू हो गया हैं लगता हैं। आम आदमी तो हलकान हैं ही कई मामलों में पर अब शासकीय विभाग भी इनकी राडार पर नजर आते हैं।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और बिजली विभाग का यह विवाद कोई नया नही हैं बीते कुछ सालों से बिल और छूट को लेकर यह विवाद अब काफी आगे बढ़ चुका हैं
बीएमसी के डीन आरएस वर्मा का कहना हैं कि हम लोग हर माह पूरा बिल जमा करते हैं जो 12,15 लाख रुपये करीब आता पर बिजली विभाग बीएमसी को शासकीय संस्था न मानकर ऑटोनोमस (अर्ध शासकीय मानता हैं) इस विषय पर भोपाल में पीएस स्तर पर भी पत्राचार हो चुके हैं और हमारे विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ठ लिखा हैं कि यह शासकीय सस्था हैं और बाकी अन्य शासकीय संस्थाओं जैसी इसमें भी सर्विष चार्ज की छूट मिलनी चाहिए पर यहाँ ऐसा नही किया जा रहा और राशि पर राशि बढ़ाई जाकर आज करोड़ो में बिल बकाया बताया जा रहा हैं।
उधर बिजली विभाग के सूत्रों ने बताया कि बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज जो कि स्वशासी चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय है। के विद्युत कनेक्शन क्र. 7924698440 का माह फरवरी 2023 ( भुगतान तिथि 15.03.2023) तक विद्युत 53088395/- ( रु. पाँच करोड तीस लाख अठासी हजार तीन सौ पंचानवे ) बकाया है । संस्था द्वारा पिछला भुगतान दिनांक 18.11.2022 को रु. 14,08,110 / – किया गया था । इसके बाद अब तक भुकतान नही हुआ।
बिजली विभाग का मानना हैं कि बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज सागर, स्वशासी महाविद्यालय होने के कारण विद्युत शुल्क में छूट की पात्रता नही है। और इनके द्वारा विद्युत देयकों में से विद्युत शुल्क की राशि कम कर शेष राशि का भुगतान किये जाने एवं माह नवंबर 2022 (भुगतान दिसंबर 2022 ) से भुगतान न किये जाने पर बकाया राशि में लगातार वृद्धि हो रही है ।
विद्युत शुल्क का भुगतान विवादित होने पर मप्र विद्युत शुल्क अधिनियम 2012 की धारा 10 के तहत प्रकरण राज्य शासन की ओर से विद्युत निरीक्षक को अधीकृत किया गया है । मुख्य अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं मुख्य विद्युत निरीक्षक, मप्र. शासन भोपाल को इस कार्यालय से पत्रों के द्वारा प्रकरण को निपटाए जाने हेतु निवेदन किए जाने पर उनके पत्र द्वारा विद्युत शुल्क नियम / अधिनियम के अनुसार विद्युत शुल्क से छूट की पात्रता नही होने बावत् अधिष्ठाता, बुन्देलखण्ड मेडीकल कालेज सागर को अवगत कराया जा चुका है। साथ ही पत्रों के माध्यम से कार्यालय को भी तत्संबंध में अवगत कराया गया इसी तारतम्य में अभी केवल मेडिकल कॉलेज के सभी आवास क्षेत्र की लाइट काटी गई है अगर बिल भुकतान नही हुआ तो मेडिकल की भी लाइट काटी जाएगी!