लंबित पड़े नाला निर्माण पर वबाल, रैम्प से दो हिस्सों में बटा वार्ड विधायक पहुँचे मौके पर
सागर। तहसीली क्षेत्र के मधुकरशाह वार्ड में लंबित चल रहे नाले के निर्माण कार्य के कारण वार्डवासी अब दो खेमो में बट गए हैं। एक तरफ के लोगो को आवागमन में समस्या हो रही है, वही दूसरी तरफ के लोगों को बारिश में होने वाले पहले की तरह जल भराव का डर सता रहा है। शुक्रवार को वार्डवासी आपस में ही भिड़ गए। आपस में जमकर गाली-गलौज हुई और बात हाथापाई तक आ गई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। दरअसल यहां पर स्मार्ट सिटी द्वारा स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट के तहत नाला निर्माण हो रहा है।
जिस पर रैंप पर भी बनाया जा रहा है। एक पक्ष का कहना है कि हम लोगों को इस तरफ से उस तरफ जाने के लिए रैंप ही सहारा है। जबकि दूसरे पक्ष का कहना है कि जो रैंप बनाया जा रहा है उसमें नीचे पर्याप्त गैप नहीं होने के कारण वह जलभराव का कारण बनेगा। जल भराव की समस्या को लेकर वार्ड के कुछ लोगों ने निगमायुक्त और महापौर को ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना है कई वर्षों से सरकारी नाले पर अतिक्रमण होने के कारण समूचे वार्ड में बारिश के दिनों में भीषण जलभराव की स्थिति निर्मित होती है।
वार्ड में उपजे विवाद की सूचना पर पहुंचे विधायक
नगर विधायक शैलेन्द्र जैन बोले कॉलोनी क्षेत्र में चल रहा नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। लगातार मिल रही शिकायतों पर पहुंचे विधायक ने लोगों से चर्चा की और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कई स्थानों पर नाले का रैंप नहीं बनाया गया है, कहीं-कहीं पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था नहीं की गई है। इस पर विधायक जैन ने ठेकेदार और स्मार्ट सिटी इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थित रैंप और पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।