सड़क पर रखें वाहनों पर गोपालगंज पुलिस की कार्यवाई
सागर। गोपालगंज में गुरुवार दोपहर एसबीआई बैंक गोपालगंज शाखा के सामने सड़क पर पार्क वाहन पर पुलिस ने कार्रवाई की, कुछ गाड़ियों को पुलिस ने कार्रवाई के दौरान क्रेन से उठवा कर थाना भेज दिया तो कुछ वाहन मालिकों को समझाइश देकर छोड़ दिया गया। बता दें बैंक के सामने वाहन चालक अपने वाहन सड़क पर ही खड़े कर देते है। जिससे उक्त सड़क पर अकसर जाम की स्थिति बन जाती है। जिसको देखते हुए बीते दिनों सीएसपी ने भी यहां खड़े अवैध पार्किंग के वाहन हटवाए थे और कुछ वाहनों की हवा भी निकलवाई थी।
गुरुवार को पुलिस ने बताया कि भारत चौक से बस स्टेण्ड जाने वाले मार्ग पर दिन के समय अकसर जाम लगने की जानकारी मिल रही थी । इसी को देखते हुए थाना प्रभारी गोपालगंज राकेश शर्मा ने हमराह टीम के साथ गुरुवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बैंक के सामने सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई की।ज्ञात हो कि इस थाना क्षेत्र में आने वाले एचडीएफसी बैंक, एसबीआई आदि बैंकों के सामने सड़क पर ही वाहन चालक अपने वाहन खड़े कर देते है। जिससे जाम की स्थिति बन जाती है।